/newsnation/media/media_files/2025/01/22/WYRmmLVG0zVBahGxvSPK.jpg)
IND vs ENG (Image-Social Media)
IND vs ENG 1ST T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है. पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज की न सिर्फ मजबूत शुरुआत करना चाहेगी बल्कि लगातार हार की वजह से भारतीय फैंस को मिली निराशा को भी दूर करना चाहेगी.
ये खिलाड़ी बेहद अहम
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि प्लेइंग XI में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं जो आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं. केकेआर का होम ग्राउंड इडेन गार्डेन है. ऐसे में ये खिलाड़ी इस स्टेडियम से भली भांति परिचित हैं और इंग्लैंड के लिए मुसीबत बन सकते हैं. इन खिलाड़ियों में सबसे अहम नाम है लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का.
टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड और मैच विनर साबित हो सकते हैं. वरुण पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. इसलिए अंग्रेज खिलाड़ी उनके खिलाफ अभ्यस्त नहीं है. इसका फायदा भारत और वरुण को होगा. दूसरा ये कि वरुण को कोलकाता में खेलने का लंबा अनुभव है और वे पिच को बेहतर तरीके से जानते हैं. उन्हें पिच की टर्न, बाउंस सबका बेहतर ज्ञान है. वे इसका फायदा आईपीएल में उठाते रहे हैं और अकेले दम अपनी टीम केकेआर को जीताते रहे हैं. वहीं काम कोलकाता में वे टीम इंडिया के लिए करते दिख सकते हैं. उनकी घूमती गेंदों को खेलना इंग्लैंड के लिए बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है. इंग्लैंड थोड़ी भी असहज हुई तो मैच वरुण भारत की झोली में डाल सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय करियर
वरुण चक्रवर्ती बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न के बराबर मौके मिले हैं. हालांकि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उनके लिए मौके बनते दिख रहे हैं और वे टी 20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम की प्लानिंग का हिस्सा हैं. वरुण 13 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं. 17 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें-IPL 2025 में RCB की किस्मत बदलेगा ये बल्लेबाज, BBL की धुआंधार बल्लेबाजी देख टीम का बढ़ा हौसला