IND vs ENG: पहले टी 20 में इंग्लैंड को मात देने के लिए कप्तान सूर्या ने बनाया है ये खास प्लान? इस तरह देंगे अंग्रेजों के पटखनी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच में जीत के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहद खास प्लान बनाया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच में जीत के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहद खास प्लान बनाया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav (Image- Social Media)

IND vs ENG 1ST T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाना है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज का मजबूत आगाज करना चाहेंगी. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने इस मैच में जीत के लिए तगड़ा प्लान बनाया है और टीम इस पर मजबूती से काम कर रही है ताकि मैच में इंग्लैंड को पटखनी दी जा सके. 

Advertisment

क्या है कप्तान सूर्या का प्लान?

सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले बात करते हुए अपनी  योजनाओं का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, कोलकाता में शाम में के समय में काफी ओस पड़ती है. ऐसे में गेंद भीग जाती है. भिगी गेंद से गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण दोनों काफी मुश्किल होता है. हमें इस बात का पता है तो हम पहले से ही इसके लिए तैयार हैं और वेट गेंद से अभ्यास कर रहे हैं. इसका फायदा हमें मैच के दौरान होगा. 

ये खिलाड़ी हो सकता है बेहद अहम

पहले टी 20 में भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है जो आईपीएल में कोलकाता के लिए खेलते हैं. ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसमें सबसे अहम नाम है वरुण चक्रवर्ती का. वरुण लंबे समय से केकेआर का हिस्सा हैं और इडेन गार्डेन की परिस्थितियों के बेहतर तरीके से समते हैं. उनका प्रदर्शन भी केकेआर और पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए वे बेहद अहम होने वाले हैं. उनके साथ टीम में दूसरे स्पिनर उपकप्तान अक्षर पटेल हो सकते हैं. 

ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतिश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह 

टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्कवॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर होगा जडेजा का ये महारिकॉर्ड, 12 साल से है अटूट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत के बनाए ये 2 अनोखे रिकॉर्ड अभी भी है अटूट, धोनी-रोहित सब रह गए पीछे

 

 

ind-vs-eng india-vs-england SURYAKUMAR YADAV IND vs ENG 1st t20
      
Advertisment