India Vs Eng 1st T-20 Match: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का मैच अहमदाबाद में होने वाला है. इस मैच के लिए दोनों टीमों अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है. अहमदाबाद में पहले भी दोनों टीमों से मैच खेला है लेकिन वो टेस्ट सीरीज का था. भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड को दोनों टेस्ट मैच में बुरी तरह हराया था. अब खबरें ये सामने आई है कि एक बार फिर से क्रिकेट फैंस मैच को इस मैदान पर दे पाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच मुकाबलों की टी-20 सीरीज होने वाले है. जिसका पहला मैच शुक्रवार को होने वाला है.
ये भी पढ़ें: मिताली राज ने पूरे किए क्रिकेट में 10 हजार रन, भारत की पहली क्रिकेटर बनीं
अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में 50 प्रतिशत फैंस को आने की अनुमति दे दी गई है. इस स्टेडियम में वैसे एक लाख 32 हजार फैंस एक वक्त में मुकाबले को देख सकते हैं. वहीं ये सारी परमिशन कोविड की गाइडलाइंस को देखते हुए दी गई है. वहीं भारत और इंग्लैंड के टी-20 मुकाबलों की टिकट ऑनलाइन मिलना शुरू हो गई है. वहीं विराट कोहली भी अपनी प्लेइंगल इलेवन को साफ कर चुके हैं कि उनकी टीम से ओपनिंग कौन करने वाला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: Ms Dhoni ने प्रैक्टिस सेशन में लगाया बहुत लंबा छक्का, देखिए वीडियो
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान) , सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स को करना होगा सुरेश रैना का इंतजार, इस तारीख को जुड़ेंगे
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरैन, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड
पांच टी-20 मैचों की सीरीज
पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में
दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में
तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में
चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में
पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में
HIGHLIGHTS
- दोनों देशों के बीच पांच मैच की सीरीज होनी है
- पहला मैच 12 मार्च को होने वाला है
- अहमदाबाद में होने वाले हैं सभी मुकाबले