India vs England 1st-20: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की पहला टी-20 खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि विराट कोहली ने भी टॉस के बाद कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी पहले फील्डिंग का फैसला लेते. टीम इंडिया ने कई सारे बदलाव अपने प्लेइंग इलेवन में किया है. रोहित शर्मा और लोकेश राहुल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा था लेकिन टॉस के बाद जब विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन बताई तो उसमें हिटमैन रोहित शर्मा का नाम नहीं था. ये सुन वहां बैठे कई सारे फैंस उदास दिखे. क्योंकि विराट ने पहले ही साफ किया था कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग करने वाले हैं लेकिन रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: Ms Dhoni ने प्रैक्टिस सेशन में लगाया बहुत लंबा छक्का, देखिए वीडियो
विराट कोहली ने बताया कि लोकेश राहुल के साथ रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन ओपनिंग करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है जिसके कारण शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. रोहित ने जनवरी-फरवरी 2020 में अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 65 और नाबाद 60 रन बनाए थे. पिछले पांच टी20 मैचों मे रोहित ने तीन पारियों में अर्धशतक बनाए हैं. अब भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा को आराम देकर धवन को शामिल कर लिया है. इसी के साथ अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स को करना होगा सुरेश रैना का इंतजार, इस तारीख को जुड़ेंगे
टीम इंडिया की प्लइेंग इलेवन: लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉस बटलस, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान) , बेन स्टोक्स, सैम कुरन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशिद, मार्क वुड
HIGHLIGHTS
- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
- रोहित शर्मा का खेलना पक्का माना जा रहा था
- रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की ओपनिंग पर पहले कोहली ने दिया था बयान