IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी है भारत की प्लेइंग-11, मोहम्मद शमी का साथ देगा ये पेसर

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के साथ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. जहां, टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी चुनी.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के साथ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. जहां, टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी चुनी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs BAN toss report

IND vs BAN toss report Photograph: (Social media)

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो वो बांग्लादेश के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान नजमुल हुसैन सांतो ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नतीजन भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर आएगी.

Advertisment

टॉस पर क्या बोले रोहित शर्मा?

टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन सांतो ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो भी फील्डिंग ही चुनते.

टॉस के दौरान हिटमैन ने कहा, 'मैं पहले फील्डिंग करता. हम यहां कुछ साल पहले खेल चुके हैं इसलिए हमें लगा कि रोशनी में गेंद बेहतर तरीके से आती है. सब अच्छे लग रहे हैं. सिलेक्शन के लिए हर कोई फिट और ठीक है. हम पूरी उम्मीद करते हैं कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे.इस टूर्नामेंट में हर खेल काफी अहम हो जाता है.'

प्लेइंग इलेवन बताते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने जो पिछला वनडे मैच खेला था, उसमें से कुछ बदलाव हैं. वरुण चक्रवर्ती बाहर गए हैं रवींद्र जडेजा आए हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह बाहर हैं और मोहम्मद शमी खेल रहे हैं.'

पिच दिख रही है फ्लैट

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले आकाश चोपड़ा और रॉबिन उथप्पा ने पिच का जायजा लिया. जहां, उथप्पा ने कहा, ये पूरी तरह से फ्लैट पिच है. यानि दुबई में आज स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलने वाला है.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश: तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Dream11 Tips: ऐसे चुन सकते हैं भारत-बांग्लादेश मैच के लिए अपनी ड्रीम11 टीम, दुबई में होगा मैच

sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-bangladesh IND vs BAN चैंपियंस ट्रॉफी 2025
      
Advertisment