/newsnation/media/media_files/2025/02/20/wWVtxjp4ETIeRIpcLa2E.jpg)
IND vs BAN: 35 पर 5 विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने बना दिए 228 रन, तौहिद का सैकड़ा, शमी ने झटके 5 विकेट (Image-X)
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआती ओवरों में ये फैसला गलत साबित होता लग रहा था लेकिन तौहिद हृदय और जाकेर अली की शानदार बल्लेबाजी ने टीम की वापसी कराई.
35 पर विकेट खो चुकी थी बांग्लादेश
पहले बैटिंग कर रही बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 35 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर सिमट जाएगी लेकिन छठे विकेट के लिए तौहिद हृदय और जाकेर अली के बीच 154 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए.
तौहिद का शतक, जाकेर का अर्धशतक
बांग्लादेश के लिए तौहिद हृदय ने यादगार शतक लगाया. 118 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 100 रन बनाकर ये बल्लेबाज आखिरी विकेट के रुप में आउट हुआ. जाकेर अली ने 114 गेंद में 4 चौके की मदद से 68 रन बनाए. इन दोनों के अलावा तंजिद हसन ने 25 और रिशाद ने 18 रन बनाए. बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट हुई.
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रचा कीर्तिमान, वनडे क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि
शमी का पंजा
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. इंजरी के बाद अपनी फॉर्म को तलाश रहे इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दौरान तीसरा विकेट लेते ही वनडे में वे सबसे कम गेंद में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वहीं जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी इवेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी बने. हर्षित राणा ने 7.4 ओवर में 31 रन देकर 3, अक्षर पटेल ने 9 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-IND vs BAN: 'फेवरेटिज्म पीक पर है', अर्शदीप से पहले हर्षित राणा को मौका मिलने पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन