/newsnation/media/media_files/2025/02/20/ncI41EkZ894S09HDLyNl.jpg)
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रचा कीर्तिमान, वनडे क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि (Image-X)
Mohammed Shami: भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने करियर की एक बेहद अहम उपलब्धि हासिल की है. वनडे क्रिकेट में शमी का ये कीर्तिमान सबसे तेज गति से आया है. उन्होंने कही धुरंधरों को पीछे छोड़ते हुए बेहद खास मकाम पाया है और चर्चा में आ गए हैं.
शमी सबसे तेज
मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान जैसे ही अपना तीसरा विकेट लिया वनडे क्रिकेट में उनके 200 विकेट पूरे हो गए. 200 उन्होंने अपने वनडे करियर के 104 वें मैच में ये आंकड़ा हासिल किया. मैच के हिसाब से वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में वे सकलैन मुश्ताक के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर हैं लेकिन गेंदों के हिसाब से वे सबसे तेज हैं. शमी ने 5126 गेंद फेंक 200 वनडे विकेट अपने नाम किए हैं जो सबसे तेज है.
मैच के हिसाब से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
वनडे क्रिकेट में मैच के हिसाब से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का है. स्टार्क ने 102 मैच में 200 विकेट लिए थे. शमी और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 104 मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी. न्यूजीलैंड के बोल्ट ने 107 मैच, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली 112 मैच और साउथ अफ्रीका के एलन डोनाल्ड ने ये कारनामा 117 मैच में किया था.
गेंद के हिसाब से सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी टॉप पर हैं. शमी ने 5126 गेंद में 200 विकेट लिए हैं. स्टार्क ने 5240 गेंद, सकलैन मुश्ताक ने 5451 गेंद, ब्रेट ली ने 5640 गेंद, ट्रेंट बोल्ट ने 5783 गेंद और वकार युनूस ने 5883 गेंद में ये उपलब्धि हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-IND vs BAN: 'फेवरेटिज्म पीक पर है', अर्शदीप से पहले हर्षित राणा को मौका मिलने पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
ये भी पढ़ें-IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी से रूल्ड आउट हुआ पाकिस्तान का स्टार बल्लेबाज, रिपोर्ट में दावा