India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चटग्राम में खेला जा रहा पहले टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन खत्म हो गया है. मुकाबले का दूसरे दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. भारतीय टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 404 रन बनाकर सिमट गई है. जवाब में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए हैं. कुलदीप यादव ने 4 और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले SRH की बढ़ी मुश्किले, इस बात का रखना होगा खास ध्यान
बांग्लादेश के पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान खींचा. मोहम्मद सिराज 14वां ओवर कराने आए. ओवर की पहली गेंद को लिटन दास ने गली की ओर खेल दिया. इसके बाद सिराज लिटन दास से कुछ करते नजर आए जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज ऐसे इशारा किया जैसे उन्हे सुनाई ही नहीं दिया. दोनों खिलाड़ी कहासुनी के लिए एक-दूसरे के सामने आ रहे थे तभी बीच में अंपायर बीच में आकर मामले को संभाला.
इसके बाद उसी ओवर की दूसरे गेंद पर मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को बोल्ड कर दिया. आउट करने के बाद सिराज अपने स्टाइल में जश्न मनाने लगे. उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) सिराज के समर्थन में आए और कान की ओर इशारा करते हुए जैसे उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. दास को जवाब दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: होम ग्राउंड में खेलने के लिए उत्साहित हैं Dhoni, तैयार हो रहा नया स्टैंड
HIGHLIGHTS
- लिटन दास को सिराज ने मारा बोल्ड
- दूसरे दिन बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर बनाए 133 रन
- सिराज ने 3 और कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट