New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/19/teamindia-jarsy-75.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा वैसे ही मुश्किल होने वाला है ऐसे में अब मिडल ऑर्डर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर को सिडनी में पहला वनडे खेला जाना है
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
India Vs Australia : टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा वैसे ही मुश्किल होने वाला है ऐसे में अब मिडल ऑर्डर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर को सिडनी में पहला वनडे खेला जाना है लेकिन अभी तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री प्लेइंग इलेवन मे किसको रखेंगे ये साफ नहीं हो पा रहा है. पिछले कुछ सालों से नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये सवाल बना हुआ था. टीम इंडिया ने तरह तरह के एक्सपेरिमेंट किए लेकिन फ्लोप हुए. अब थोड़ी तस्वीर साफ होती दिख रही है लेकिन मिडल ऑर्डर पर ध्यान दिया जाए तो टीम इंडिया के लिए मुसीबत कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
नबंर चार के लिए टीम इंडिया के पास मनीष पांडे, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन प्लेइंग 11 में कौन होगा इसमें कुछ साफ नहीं है. शिखर धवन के साथ लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग के मजबूत दावेदार हैं और नंबर तीन पर कप्तान विराट कोहली की जगह पक्की है. अगर शिखर धवन और लोकेश राहुल ओपनिंग करते हैं तो नंबर तीन पर विराट कोहली और फिर श्रेयस अय्यर या मनीष पांडे को मौका मिल सकता है. ऐसे में मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन को अंतिम ग्याराह में जगह नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Ms Dhoni की वजह ये 27 नवंबर को भारतीय फैंस के टूटेंगे दिल, जानिए क्यों
अगर टीम इंडिया की संभावित प्लेंइग इलेवन की बात करें तो शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है. बता दें की हार्दिक पांड्या अगर गेंदबाजी करेंगे तभी उन्हें मौका मिलेगा वरना कप्तान कोहली एक और गेंदबाज शामिल कर पांच बल्लेबाज और छह गेंदबाजों को शामिल कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ उतरना बिल्कुल पसंद नहीं करेगी. वहीं बल्लेबाजी लाइन अप में भी तब बदलाव हो सकता है जब ओपनिंग में मयंक अग्रवाल को मौका देकर लोकेश राहुल को मिडल ऑर्डर में उतारा जाए. हालांकि मिडल ऑर्डर के आंकड़ों की बात की जाए तो टीम इंडिया विराट कोहली को छोड़ बीच में कमजोर दिख रहा है.
लोकेश राहुल का नंबर 4 पर प्रदर्शन
मैच | 4 |
रन | 52 |
औसत | 17.33 |
100/50 | 00/00 |
लोकेश राहुल का नंबर 5 पर प्रदर्शन
मैच | 5 |
रन | 291 |
औसत | 72.75 |
100/50 | 01/02 |
मनीष पांडे का नंबर 4 पर प्रदर्शन
मैच | 7 |
रन | 183 |
औसत | 36.60 |
100/50 | 01/00 |
मनीष पांडे का नंबर 5 पर प्रदर्शन
मैच | 7 |
रन | 128 |
औसत | 32.00 |
100/50 | 00/01 |
श्रेयस अय्यर का नंबर 4 पर प्रदर्शन
मैच | 8 |
रन | 398 |
औसत | 56.85 |
100/50 | 01/04 |
श्रेयस अय्यर का नंबर 5 पर प्रदर्शन
मैच | 5 |
रन | 188 |
औसत | 37.60 |
100/50 | 00/02 |
इन आकड़ों के हिसाब से चार पर श्रेयर अय्यर का खेलना तय लग रहा है जबकि नंबर पांच पर किसी भी खिलाड़ी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. ऐसे में टीम का कॉम्बिनेश सेट करना विराट कोहली के लिए काफी मुश्किल हो सकती है. अब देखना होगा कि विराट कोहली किस तरह का प्लेइंग इलेवन पहले वनडे उतारता है.
Source : Sports Desk