Advertisment

Ms Dhoni की वजह ये 27 नवंबर को भारतीय फैंस के टूटेंगे दिल, जानिए क्यों

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 27 नवंबर से करने वाली है. हालांकि इस दिन काफी सारे भारतीय फैंस का दिल टूट जाएगा.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Dhoni

एम एस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

India Vs Australia OneDay Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान का आगाज 27 नवंबर से करने वाली है. हालांकि इस दिन काफी सारे भारतीय फैंस का दिल टूट जाएगा. ये इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पिछले 11 सालों बाद बिना एम एस धोनी (Ms Dhoni) के टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाली है. साल 2008 से 2019 तक एम एस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है जिसमें साल 2015 का विश्व कप भी शामिल है. अब जब 27 नवंबर को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में उतरेगी तो एम एस धोनी की कमी जरुर खलने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: वनडे से पहले रवींद्र जडेजा ने की खास ट्रेनिंग, देखिए Video

बता दें कि टी-20 क्रिकेट का आखिरी मैच धोनी ने 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद से माही ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे पिछले साल 9 जुलाई को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद माही ब्रेक पर चले गए थे. हालांकि माही की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया खेलती रही. फिर इस साल 15 अगस्त को माही ने इंटरनेशलन क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

एम एस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे मैच में 18 जनवरी 2019 को मेलबर्न में खेला था. इस मैच में माही ने नाबाद 87 रन बनाए थे और भारतीय टीम ने ये मैच सात विकेट से अपने नाम किया था. माही ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 मैच 31 जनवरी 2016 में खेला था जिसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. अब माही ने संन्यास ले लिया है लेकिन अगर माही संन्यास नहीं लेते और कोरोना काल नहीं आता तो माही को ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलते हुए देख सकते थे. हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख आगे बढ़ा दी गई है और अगले साल ये भारत में होने वाला है. चलिए एक नजर डाल लेते हैं माही के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एम एस धोनी

मैच 55
रन 1660
औसत 44.86 
100/50  2/11

ऑस्ट्रेलिया में एम एस धोनी

मैच 35
रन  1053
औसत 47.86 
100/50   0/8

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर धोनी

मैच 21
रन  684
औसत  45.60
100/50 0/5

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment