IND vs AUS: विराट कोहली के नाम दर्ज होगा ये खास रिकॉर्ड! बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

ऐसे में दोनों टीमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी ये मुकाबला काफी खास है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एक ऐसे रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं, जो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

ऐसे में दोनों टीमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी ये मुकाबला काफी खास है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एक ऐसे रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं, जो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : File Photo)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुरकाबला  मुकाबला रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, सीरीज भी उसी के नाम हो जाएगा. ऐसे में दोनों टीमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी ये मुकाबला काफी खास है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एक ऐसे रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं, जो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. 

Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अगर आज के मुकाबले में 85 रनों की पारी खेल लेते हैं तो टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 11,000 रन पूरे हो जाएंगे. विराट कोहली अगर ग्यारह हजार रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. टी20 फ़ॉर्मेट में 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालें तो क्रिस गेल, शोएब मलिक और किरोन पोलार्ड का नाम शामिल है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: कोहली बने रोहित-राहुल की जोड़ी के लिए खतरा, वर्ल्ड कप में अब क्या होगा!

टी20 फॉर्मेट में युनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के नाम 463 टी20 मैचों में 14562 रन दर्ज हैं. क्रिस गेल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. जबकि दूसरे पायदान पर शोएब मलिक हैं. शोएब मलिक के नाम टी20 फॉर्मेट में 481 मैचों में 11902 रन दर्ज हैं. नंबर तीन पर वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने 613 मैचों में 11902 रन बनाए हैं. उम्मीद है कि अब इस लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम शामिल हो सकता है. विराट कोहली अब तक खेले 351 टी20 मैचों में 10915 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान कोहली और धोनी को छोड़ा पीछे, T20I में कर दिया कमाल

टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो अब तक खेले 104 मैचों में विराट कोहली ने 52 की औसत के साथ 138.37 की स्ट्राइक रेट से 3548 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के नाम 32 अर्धशतक जड़े हैं. जबकि सलामी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाम  9 मुकाबलों में सलामी बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 57.14 की बेहतरीन औसत के साथ 161.29 की स्ट्राइर रेट से 400 रन निकला है.

Virat Kohli Virat kohli record ind-vs-aus india vs australia indian cricket team 11000 runs 3rd t20 hyderabad
      
Advertisment