logo-image

IND vs AUS: विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

भारत (India) ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहम भूमिका निभाई.

Updated on: 26 Sep 2022, 09:39 AM

नई दिल्ली:

IND vs AUS T20 Series: भारत (India) ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में विराट का बल्ला खूब चला. उन्होंने 63 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतते ही भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पछाड़ा

कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने भारत के लिए 504 मैचों की 599 पारियों में 24,064 रन बनाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन बनाते ही विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. विराट के नाम अब 471 मैचों की 525 पारियों में कुल 24,078 रन हो गए हैं. वहीं इस मामले में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहले नंबर हैं. उन्होंने 34357 रन बनाए हैं. 

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 34357 रन

विराट कोहली- 471 मैच, 24,078 रन 

राहुल द्रविड़- 504 मैच, 24,064 रन

सौरभ गांगुली-  421 मैच,18,433 रन

महेंद्र सिंह धोनी- 535 मैच, 17,092

टी20 इंटरनेशनल में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर 

विराट कोहली- 19 बार

डेविड वार्नर- 16 बार

रोहित शर्मा- 12 बार