IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगा भारत, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 आई मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 आई मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS toss update australia won toss and opt bowl first today match playing 11 in hindi

IND vs AUS toss update australia won toss and opt bowl first today match playing 11 in hindi Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कौन-कौन शामिल है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव

टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. टॉस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने बताया कि प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है. जोश फिलिप की जगह मैच शॉर्ट को मौका मिला है. जबकि भारतीय टीम बिना बदलाव के सेम प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड.

भारत और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 11 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं, 2 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है.

मैच के दौरान कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. शुक्रवार को मेलबर्न में मैच के दौरान बारिश की संभावना है, जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. जी हां, वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर को 93% बारिश के चांसेस हैं, जो मैच में बाधा पैदा कर सकते हैं.

मुकाबला लोकल समय के हिसाब से शाम 7.15 बजे शुरू होगा और मेलबर्न में सुबह बारिश की प्रिडिक्शन 93% है, जबकि मैच के टाइम यानि रात तक ये संभावना कम होकर 25% हो जाएगी. तापमान 20 से 12 डिग्री तक रह सकता है. हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी-20 मैच? जानिए FREE में कहां देख सकते हैं मुकाबला

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा दूसरा T20I मैच

ind-vs-aus india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment