logo-image

IND vs AUS: 'कमिंस खुद बॉलिंग करना भूल गए', एलन बॉर्डर ने बताया दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार की बड़ी वजह

उन्होंने कहा, ऐसे मौके थे जब हम भटकने लगे थे. खासकर भारत की पहली पारी में जब हमने उन्हें एक अच्छी साझेदारी बनाने का मौका दिया. उस समय अगर वह दो या तीन ओवर आक्रामक गेंदबाजी करता तो… .’ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत के 139 रनों पर ही 7 विकेट हासिल कर

Updated on: 21 Feb 2023, 07:24 PM

नई दिल्ली:

India vs Australia Test Series: भारत के खिलाफ पहले नागपुर (Nagpur Test) और फिर दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की रणनीति पर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर का मानना है कि कमिंस के पास चिंता करने के लिए काफी कुछ है. भारत के खिलाफ सीरीज में ‘कप्तान के रूप में उनकी पहली असली परीक्षा’ थी. दूसरे टेस्ट में उन्होंने खुद से काफी कम गेंदबाजी कराई.

यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत पर छूटने के बाद सपना गिल ने 11 धाराओं में दर्ज कराया केस

पैंट कमिंस पर उठ रहे हैं सवाल

भारत दौरे पर आने से पहले कप्तान के रूप में पैट कमिंस को सिर्फ एक टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली टेस्ट में कंगारू टीम के प्लेइंग इलेवन में सिर्फ कप्तान कमिंस ही एकमात्र तेज गेंदबाज थे. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 13 ओवर फेंके और भारत की दूसरी पारी में बिल्कुल गेंदबाजी नहीं की. 67 साल के बॉर्डर ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि पैट ने उस टेस्ट मैच में खुद से बहुत कम गेंदबाजी कराई.’

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जडेजा-अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ सकता है दिग्गज क्रिकेटर

उन्होंने कहा, ऐसे मौके थे जब हम भटकने लगे थे. खासकर भारत की पहली पारी में जब हमने उन्हें एक अच्छी साझेदारी बनाने का मौका दिया. उस समय अगर वह दो या तीन ओवर आक्रामक गेंदबाजी करता तो… .’ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत के 139 रनों पर ही 7 विकेट हासिल कर लिए थे, लेकिन फिर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को खेल में पीछे धकेल दिया. कंगारू टीम को सिर्फ 1 रन का लीड मिला.

'दोस्त, आप गेंदबाजी क्यों नहीं करते?'

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैदान पर अन्य लोग थे जो कप्तान के पास जा सकते थे और कह सकते थे, ‘दोस्त, आप आप गेंदबाजी क्यों नहीं करते?,‘बॉर्डर ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में पैंट कमिंस की यह पहली वास्तविक परीक्षा है, बाकी सब आसान रहा है, आप आप उपमहाद्वीप में जाते हैं और अचानक हर विभाग में आपकी परीक्षा होती है.’

उन्होंने कहा, ‘वह बहुत सी अलग-अलग चीजों को लेकर चिंतित है, मुझे लगता है कि वह खुद से गेंदबाजी करना भूल गया, जब आपका प्रमुख तेज गेंदबाज आपका कप्तान हो तो ऐसा हो सकता है.’