Advertisment

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बनाया तगड़ा प्लान, भनक तक नहीं लगने देना चाहता

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि उन्होंने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम के खिलाफ कुछ रणनीति बनाई हैं जिन्हें वह मीडिया के सामने नहीं बता सकते.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Team India

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में लोहा लेने वाली है. पिछली बार जब विराट कोहली की अनुवाई में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज खेली थी तब उन्हें जीत हासिल हुई थी. अब एक बार फिर से भारतीय टीम इतिहास रचने के लिए तैयार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाद रणनीति तैयार कर चुका है. ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि उन्होंने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम के खिलाफ कुछ रणनीति बनाई हैं जिन्हें वह मीडिया के सामने नहीं बता सकते. इस रणनीति में लॉयन की मिस्ट्री गेंद भी है जो उन्होंने शनिवार को अभ्यास मैच के दौरान डाली थी.  लॉयन ने सोमवार को मीडिया से कहा भारत के लिए खिलाफ हमारी जो गेंदबाजी रणनीति है वो हम मीडिया को नहीं बताएंगे, लेकिन हमने कुछ चीजे की हैं जो काफी रोचक हैं. दो साल पहले हम जिस स्थिति में थे इस बार हम उससे बेहतर स्थिति में हैं.

यह भी पढ़ें : INDvAUS Test : टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने ये बनाई है रणनीति 

लॉयन ने कहा जब आप सीरीज गंवाते हो तो आप फिर जीतने को लेकर प्रेरित होते हो, लेकिन जब आप अच्छा खेल रहे होते तो आप पहले से ही प्रेरित रहते हो खासकर जब आप अपने देश में खेल रहे होते हो तो. हम इस समय बेहद शानदार स्थिति में हैं. लॉयन ने कहा कि वह अपनी मिस्ट्री गेंद को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं.  उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपनी गेंदबाजी पर काम करता हूं. मैंने पिछली रात मिस्ट्री गेंद पर काम किया था. एडिलेड की विकेट के बारे में थोड़ा बहुत फीडबैक मिला था. मैंने इसका नाम नहीं सोचा है. मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं प्रक्रिया में हूं. उम्मीद है कि पहले टेस्ट से पहला हमारे पास इसका नाम होगा.

यह भी पढ़ें : INDvAUS : पहले दिन रात के टेस्ट के लिए कुलदीप यादव ने ठोका दावा, कही ये बात 

लॉयन गुलाबी गेंद से काफी प्रभावी रहे हैं. उन्होंने 28 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ भी उन्हें काफी सफलता मिली है, 18 टेस्ट मैचों में लॉयन ने भारत के खिलाफ सात बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. टेस्ट में लॉयन ने कुल 390 विकेट चटकाएं हैं जिसमें से 85 विकेट भारत के खिलाफ लिए हैं.  उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा से भारत के खिलाफ खेलना पसंद है. उनके पास विश्व के कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, खासकर स्पिन के. मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपने आप को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेलते देखना पसंद करता हूं. इस सीरीज में मैं अपनी टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं.

Source : IANS/News Nation Bureau

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment