Advertisment

Ind Vs Aus 3rd T-20 Prediction XI: इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

टीम इंडिया अब आखिरी टी-20 खेलने के लिए सिडनी के मैदान पर उतरेगी. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में सरेंडर किया था वहीं विराट कोहली की टीम की कोशिश होगी कि सिडनी में वो सिकंदर बनकर सामने आए

author-image
Ankit Pramod
New Update
3rd match

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

टीम इंडिया(Team India) अब आखिरी टी-20 खेलने के लिए सिडनी के मैदान पर उतरेगी. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में सरेंडर किया था वहीं विराट कोहली की टीम की कोशिश होगी कि सिडनी में वो सिकंदर बनकर सामने आए और ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्पीव करें. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. भारत ने इससे पहले 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

ये भी पढ़ें: फैंटेसी ऐप्स पर सवाल, क्रिकेटर्स आगे आए तो हो सकता है ये काम 

भले ही टीम इंडिया ने सिडनी में वनडे सीरीज के दो मैच हारे थे लेकिन टी-20 में यंगिस्तान का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मैदान पर तीन टी-20 मैच खेले हैं. खास बात ये है कि तीनों मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है और भारत ने तीनों मैच अपने नाम किए हैं. पहला मैच साल 2016 में धोनी की कप्तानी में खेला गया था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 198 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. दूसरा मैच साल 2018-19 की सीरीज में कोहली की कप्तानी में खेला जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने फिर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए थे जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. इस सीरीज का दूसरा टी-20 सिडनी में हुआ था टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ क्या फिर से बनेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान, कोच जस्टिन लैंगर बोले... 

टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकता है क्योंकि अब टी-20 सीरीज पर भारत ने 2-0 से अजेय से बढ़त बना ली है. बाकी खिलाड़ियों को आराम देकर ब्रेंच स्ट्रेंथ को चेक करना होगा. लोकेश राहुल को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह मयंक अग्रवाल आ सकते हैं और कीपिंग संजू सैमसन कर सकते हैं. इसके अलावा दो मैच से बाहर बैठे बुमराह को मौका दिया जा सकता है. 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर,  हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, टी.नटराजन 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसिस हैनरिक्स , मैथ्यू वेड (कप्तान), डेनियल सैम्स, सीन एबट, मिचेल स्वेपसन, नेथन लॉयन , एंड्रू टाय

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment