logo-image

India Vs Aus 2nd T-20 Prediction XI: विराट कोहली कर सकते हैं बड़ा बदलाव

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सीरीज का दूसरा टी-20 मैच रविवार को होने वाला है. पहला मैच टीम इंडिया ने जीता है और अब दूसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर होने वाला है

Updated on: 05 Dec 2020, 07:23 PM

नई दिल्ली:

India Vs Australia 2nd T-20 Prediction XI:  टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सीरीज का दूसरा टी-20 मैच रविवार को होने वाला है. पहला मैच टीम इंडिया ने जीता है और अब दूसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर होने वाला है. जहां वनडे सीरीज के दो मैच हो चुके हैं. टी-20 सीरीज टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में काफी अहम है क्योंकि कंगारुओं की जमीन पर टीम इंडिया टी-20 सीरीज नहीं हारी है. हालंकि अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम दोनों कुछ बदलाव के साथ दूसरे मैच में उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में 36 गेंदों पर शतक लगाने वाला बल्लेबाज अब USA से खेलेगा

इस मैच में भारतीय टीम बदलाव कर सकती है क्योंकि रवींद्र जडेजा चोटिल हुए थे और उनकी जगह युजवेंद्र चहल आए थे. हालांकि चोट का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया का भी है.डेविड वॉर्नर पहले ही सीरीज से बाहर हैं. कप्तान एरॉन फिंच को भी पहले टी-20 में हिप में चोट लगी थी. उनके बारे में स्थिति साफ नहीं है.  अगर फिंच नहीं खेलते हैं तो यह मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका होगा और फिर स्टीव स्मिथ के ऊपर टीम की बल्लेबाजी का भार होगा.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: पहले टी-20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, टी.नटराजन

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, मिचेल स्वेपमन, जोश हेजलवुड, मोइिस हेनरिक्स