IND vs AUS: कितनी तारीख और कितने बजे से शुरू होगा, यहां मिलेगी सिडनी टेस्ट से जुड़ी सारी डीटेल्स

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अगला मैच कब और कितनी तारीख से खेला जाएगा. आइए जानते हैं डीटेल्स...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अगला मैच कब और कितनी तारीख से खेला जाएगा. आइए जानते हैं डीटेल्स...

author-image
Sonam Gupta
New Update
रोहित शर्मा पैट कमिंस फोटो

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया इसमें 1-2 से पीछे है. रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास अभी भी सीरीज को ड्रॉ करने का मौका है, लेकिन उसके लिए सिडनी में खेले जाने वाले अगले मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. तो आइए आपको बताते हैं कि आप भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं.

कितनी तारीख से शुरू होगा आखिरी टेस्ट?

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा. आपको बता दें, सिडनी टेस्ट भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही साल 2025 का पहला मैच होगा.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

जिस तरह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक खेले गए सभी मुकाबलों की टाइमिंग अलग-अलग रही है. सिडनी टेस्ट की बात करें, तो ये मैच सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. जी हां, यानी 3 जनवरी को दोनों टीमों के कप्तान 4.30 बजे ही टॉस के लिए मैदान पर आ जाएंगे. इसलिए यदि भारतीय फैंस को इस मैच का लुत्फ उठाना है, तो उन्हें नींद से समझौता करके सुबह जल्दी जागना होगा.

कहां देख सकते हैं लाइव?

लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर होगी. यानी आप मोबाइल पर कहीं भी हॉटस्टार ऐप पर मैच देख सकेत हैं.

भारत की प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार में भारत की कई कमियां जाहिर हुई हैं. इसलिए अगले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खुद कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, किसी भी बदलाव का कंफर्मेशन नहीं दी जा सकती.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'हम फायदा नहीं उठा पाए...', रोहित ने हारे के बाद मानी सारी गलती, दिया चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें: Pat Cummins: 'मुझे बताया क्या करना है...' भारत को हराकर पैट कमिंस ने इस खास शख्स को दिया पूरा क्रेडिट

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus
Advertisment