IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने लगाईं फिफ्टी

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अच्छी बल्लेबाजी की और भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अच्छी बल्लेबाजी की और भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS LIVE update australia set 265 runs target for team india in semi final of champions trophy 2025

IND vs AUS LIVE update australia set 265 runs target for team india in semi final of champions trophy 2025 Photograph: (social media)

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारू टीम ने अपने फैसले को सही साबित किया और 264 रन बनाकर टीम ऑलआउट हुई. अब यदि टीम भारत को फाइनल का टिकट कटाना है, तो 265 रन बनाने होंगे.

ऑस्ट्रेलिया टीम हुई 264 रन पर ऑलआउट

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें, तो भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को शून्य पर आउट करते हुए दिलाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा, जब वरुण चक्रवर्ती की स्पिन में फंसकर वह 39 रन बनाकर आउट हो गए. ये भारत के लिए बड़ी सफलता थी. मगर, फिर स्टीव स्मिथ ने 73 रन की कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को बड़े लक्ष्य की ओर लेकर बढ़े. स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतक लगाया.

कैरी 57 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेलकर रन आउट हुए. इसके अलावा जोस इंग्लिस 11, मार्नस लाबुशेन 29, ग्लेन मैक्सवेल 7, Ben Dwarshuis 19, एडम जंपा 7, नाथन एलिस 10 रन पर आउट हुए. इस तरह पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 के ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हुए.

भारतीय गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों की ओर से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच में ट्रेविस हेड का कैच लेने के बाद शुभमन गिल को अंपायर से क्यों मिली वॉर्निंग?

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus Champions Trophy 2025 india vs australia
Advertisment