IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी का फैसला किया और कंगारुओं को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 209 रनों का टारगेट सेट किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जोश इंग्लिस ने कमाल की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक लेकर गए.
भारत के सामने है 209 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 209 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया है. पहले विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट 13(11) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के बीच शतकीय साझेदारी हुई. स्मिथ 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर रन आउट का शिकार हो गए. मगर, दूसरे छोर पर मौजूद जोस इंग्लिस ने शतक लगाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
इस दौरान पहले इंग्लिस ने 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, फिर 47 में शतक लगा दिया. आखिर में वह 50 गेंदों पर 110 रनों की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस तरह सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 208 रन बना दिए. बताते चलें, इस सीरीज में भारत की बी टीम हिस्सा ले रही है, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह सहित लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, कंगारू टीम की बात करें, तो इस मैच की प्लेइंग-इलेवन से भी आराम मिला है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024: भारत से वर्ल्ड कप छीनने वाले ट्रेविस हेड पर होगी पैसों की बारिश,आईपीएल ऑक्शन में होंगे शामिल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग-इलेवन : मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.
भारतीय क्रिकेट टीम : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें : Ben Stokes : बेन स्टोक्स ने CSK को दिया बड़ा झटका, इस कारण IPL 2024 से वापस लिया नाम
Source : Sports Desk