1000 क्लब में शामिल हुए हार्दिक पांड्या, जानिए कितनों को पीछे छोड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का आगाज हो गया है और वनडे सीरीज के पहले मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का आगाज हो गया है और वनडे सीरीज के पहले मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Hardik

हार्दिक पांड्या( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सीरीज का आगाज हो गया है और वनडे सीरीज के पहले मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने. जैसे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने शतक लगाया साथ ही पांच हजार रन पूरे किए. वहीं भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन 10 ओवर में देने वाले स्पिनर बने. चहल ने 10 ओवर में 89 रन दिए और एक विकेट लिया. इससे पहले ये खिताब पीयूष चावला के सिर था जिन्होंने 85 रन दिए थे. अब टीम इंडिया के तूफानी ऑलराउंड हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी एक हजार क्लब में शामिल हो गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IND VS AUS : भारतीय गेंदबाजों का घटिया प्रदर्शन, टीम इंडिया ने छोड़े तीन कैच

हार्दिक पांड्या ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शानदार 90 रनों की अच्छी पारी खेली और अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. अब हार्दिक पांड्या भारत की ओर कम गेंदों पक सबसे सबसे जल्दी 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हार्दिक पांड्या ने 857 गेंदों में ये कारनामा किया. इससे पहले भारत के केदार जाधव के नाम ये रिकॉर्ड था जिन्होंने 937 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में एक एक हजार रन पूरे किए थे. चलिए एक नजर डाल लेते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने कम गेंदें खेल 1000 रन पूरे किए हैं.

खिलाड़ी टीम गेंद
आंद्रे रसेलवेस्ट इंडीज767
ल्यूक रॉन्कीन्यूजीलैंड 807 
शाहिद अफरीदीपाकिस्तान834
कोरी एंडरसनन्यूजीलैंड854
हार्दिक पांड्याभारत857
जोस बटलरइंग्लैंड860
ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया867 
शिमरन हेटमायरवेस्ट इंडीज 915
थिसारा परेरा श्रीलंका 926
केदार जादव भारत 937
कोलिन मनरोन्यूजीलैंड 943

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment