logo-image

1000 क्लब में शामिल हुए हार्दिक पांड्या, जानिए कितनों को पीछे छोड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का आगाज हो गया है और वनडे सीरीज के पहले मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने.

Updated on: 27 Nov 2020, 05:33 PM

नई दिल्ली:

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सीरीज का आगाज हो गया है और वनडे सीरीज के पहले मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने. जैसे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने शतक लगाया साथ ही पांच हजार रन पूरे किए. वहीं भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन 10 ओवर में देने वाले स्पिनर बने. चहल ने 10 ओवर में 89 रन दिए और एक विकेट लिया. इससे पहले ये खिताब पीयूष चावला के सिर था जिन्होंने 85 रन दिए थे. अब टीम इंडिया के तूफानी ऑलराउंड हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी एक हजार क्लब में शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : IND VS AUS : भारतीय गेंदबाजों का घटिया प्रदर्शन, टीम इंडिया ने छोड़े तीन कैच

हार्दिक पांड्या ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शानदार 90 रनों की अच्छी पारी खेली और अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. अब हार्दिक पांड्या भारत की ओर कम गेंदों पक सबसे सबसे जल्दी 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हार्दिक पांड्या ने 857 गेंदों में ये कारनामा किया. इससे पहले भारत के केदार जाधव के नाम ये रिकॉर्ड था जिन्होंने 937 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में एक एक हजार रन पूरे किए थे. चलिए एक नजर डाल लेते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने कम गेंदें खेल 1000 रन पूरे किए हैं.

खिलाड़ी  टीम  गेंद
आंद्रे रसेल वेस्ट इंडीज 767
ल्यूक रॉन्की न्यूजीलैंड  807 
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 834
कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड 854
हार्दिक पांड्या भारत 857
जोस बटलर इंग्लैंड 860
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 867 
शिमरन हेटमायर वेस्ट इंडीज  915
थिसारा परेरा  श्रीलंका  926
केदार जादव  भारत  937
कोलिन मनरो न्यूजीलैंड  943