IND vs AUS: बारिश के कारण पहले टी-20 में हुई ओवरों की कटौती, जानिए कितने-कितने ओवर का होगा अब मैच?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच कैनबरा में खेला जा रहा है. जहां, बारिश होने के कारण अब मैच के ओवरों में कटौती कर दी गई है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच कैनबरा में खेला जा रहा है. जहां, बारिश होने के कारण अब मैच के ओवरों में कटौती कर दी गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS first t20i match overs deducted due to rain

IND vs AUS first t20i match overs deducted due to rain Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी, जहां भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारत बैटिंग कर ही रहा था कि बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा.

Advertisment

बारिश के कारण घटाए गए ओवर्स

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टॉस हारकर भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. जहां, 5 ओवर की बल्लेबाजी हुई थी कि बारिश होने लगी और मैच को रोक दिया गया. काफी देर तक मैच रुका रहा, लेकिन फिर बारिश बंद हुई और मैच को दोबारा शुरू किया गया. 

हालांकि, इससे पहले मैच ऑफिशियल्स ने मैच के ओवर्स को घटाया. अब ये मैच 20-20 ओवर के बजाए 18-18 ओवर का होगा. वहीं, 3 गेंदबाज 4-4 ओवर बॉलिंग करेंगे और 2 गेंदबाज 3-3 ओवर बॉलिंग करेंगे. पावर प्ले को 6 ओवर से घटाकर 5.2 ओवर का कर दिया गया.

भारत को अभिषेक शर्मा के रूप में लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में ही पारी की शुरुआत की थी. भारत को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जब वह 14 गेंदों पर 19 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके भी लगाए. आपको बता दें, अभिषेक भले ही छोटी पारी खेलकर आउट हुए हो, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि मैदान कोई भी हो और सामने चाहें कोई भी टीम हो, उनका खेलने का रवैया नहीं बदलेगा.

भारत की प्लेइंग-11 में हुए 5 बड़े बदलाव

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी, गिल या सूर्या नहीं ये भारतीय बनाएगा टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ये भी पढ़ें: ENG vs NZ: दूसरे वनडे में भी अंग्रेजों के हाथ लगी हार, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के घर में घुसकर जीती सीरीज

india vs australia ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment