logo-image

Ind Vs Aus: डेविड वॉर्नर ने बांधे विराट कोहली और रहाणे के तारीफों के पुल

कुछ दिन बाद यानी 27 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का आगाज होने वाला है. इससे पहले कुछ खिलाड़ी साफ कर चुके हैं कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को मुश्किल होगी

Updated on: 24 Nov 2020, 09:38 AM

नई दिल्ली:

कुछ दिन बाद यानी 27 नवंबर से भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सीरीज का आगाज होने वाला है. इससे पहले कुछ खिलाड़ी साफ कर चुके हैं कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को मुश्किल होगी. विराट कोहली पहल टेस्ट के बाद फिर से भारत लौट जाएंगे उसके बाद बाकी तीन टेस्ट बिना कोहली के टीम इंडिया को खेलने हैं. अब डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की तारीफ की है.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS VIDEO : बिग बी अमिताभ बच्‍चन बोले, मैन इन ब्‍लू, क्रिकेट का असली रंग 

भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में दो विभिन्न कप्तानों की चुनौती का सामना करना है और ऐसे में कंगारू अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अलग अप्रोच के साथ उतर सकते हैं. ये कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का. भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना है

यह भी पढ़ें : IPL 2020 से BCCI ने की इतनी कमाई, खर्चे भी हुए कम, जानिए यहां

क्रिकइंफो ने वॉर्नर के हवाले से कहा निश्वित रूप से विराट की कमी खलेगी. वो एक शानदार खिलाड़ी हैं. वो रहाणे बहुत शांत हैं और बहुत ही अच्छी अप्रोच के साथ आते हैं. उनके पास बहुत अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है. 34 साल वॉर्नर ने आगे कहा वो काफी पेशेवर और आक्रामक है. जब आप वहां होते हैं तो वो कड़ा मुकाबला खेलते हैं. रहाणे शांत है. एक खिलाड़ी के रूप में कोशिश करने और मैदान पर बने रहने के लिए वे काफी मेहनत करते हैं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास तीन-चार अच्छे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय टीम की कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

 

(Ians के साथ)