New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/20/jasprit-bumrah-ians-15.jpeg)
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की बीच आखिरी टेस्ट के लिए सभी तैयारियां शुरू हो गई है लेकिन प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसपर बड़ा सस्पेंस बना है. रिपोर्ट्स अब सामने आई है कि टीम इंडिया के लिए ब्रिस्बेन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया की मेडिकल टीम जसप्रीत बुमराह पर काम कर रही है और अगर वो फिट होते हैं तो उनका खेलना तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus Brisbane Test: कब, कहां और कितने बजे देखें LIVE
जैसा कि पिछले कुछ टेस्ट से हो रहा है कि एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो जाता था लेकिन जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखते हुए टीम का ऐलान नहीं किया जाएगा. अब टॉस के दौरान ही टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने वाले हैं. बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुमराह इस वक्त पूरी तरह से फिट नहीं है, हालांकि मेडिकल टीम बुमराह के साथ बनी हुई हैं. इसी कारण से आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच से पहले किया जाएगा. इसी के साथ विक्रम राठौर ने बताया कि बुमराह की फिटनेस पर मैच के दिन शुक्रवार को ही पता लग पाएगा. अगर बुमराह फिट हैं और खेल सकते हैं तो उन्हें मौका दिया जाएगा.
Medical team working with Bumrah, if he can play, he will play: Batting coach Vikram Rathour
Read @ANI Story | https://t.co/ZTXsSPJMte pic.twitter.com/QUhGMmjWiN
— ANI Digital (@ani_digital) January 14, 2021
बता दें कि बुमराह को एबडोमिनल स्ट्रेन की शिकायत है जो उन्हें सिडनी टेस्ट के बाद हुई थी. हालांकि टीम को उनकी काफी जरूरत होगी सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वह उस तेज गेंदबाजी आक्रमण के इकलौते गेंदबाज बचे हैं जिसने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टीम को अहम जीत दिलाई थी. इसलिए भी क्योंकि वह गाबा की विकेट की जरूरत के हिसाब से अपनी गेंदों की लैंथ को आसानी से बदल सकते हैं. ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट है और सीरीज इस वक्त एक एक से बराबर है. एडिलेड टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था जबकि मेलबर्न टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम किया था. सिडनी टेस्ट को ड्रॉ पर खत्म किया गया है. ब्रिस्बेन का टेस्ट अहम होने वाला है क्योंकि इसी मैच के नतीजे से साफ होगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी किसके नाम होगी. अब देखना होगा कि टॉस के वक्त जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिलती है या नहीं.
Source : Sports Desk