ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं.ऑस्ट्रेलिया पहले सेशन में 369 पर ढेर हो गई और भारत के लिए बल्लेबाजी करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. टीम इंडिया को जो शुरूआत चाहिए थी वो नहीं मिली क्योंकि गिल को पैट कमिंस को 7 रनों के स्कोर आउट कर भारत को पहला झटका दिया. रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला लेकिन 44 रनों पर जब रोहित शर्मा था तब उन्हें नाथन लॉयन ने पवेलियन भेज दिया और भारत को दूसरा झटका दिया. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा और रहाणे क्रीज पर है.
ये भी पढ़ें: हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन, कप्तानी छोड़ घर लौटे
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन पहले सेशन की शुरुआत 274 रनों के आगे से की. पारी का आगाज करने के लिए टिम पेन और कैमरुन ग्रीन आए. ग्रीन ने दिन के पहले ओवर में नटराजन को दो बाउंड्री लगा दी. दोनों बल्लेबाजों ने तेज शुरूआत करते हुए टीम के 300 रन पूरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 50 रनों पर ही शार्दुल ठाकुर को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. इसके बाद सुंदर ने मजबूत दिख रहे कैमरून ग्रीन को 47 पर चलता किया. इसके बाद भारत को आठवीं कामयाबी शार्दुल ठाकुर ने दिलाई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 2 रनों पर आउट किया. इसके बाजद नाथन लॉयन और मिचेल स्टार्क ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए. हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने नाथन लॉयन को 24 रनों पर बोल्ड किया और 354 पर नौवां झटका दिया.
Source : Sports Desk