/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/03/hardikpandyaians-70.jpg)
हार्दिक पांड्या( Photo Credit : फाइल फोटो)
hardik pandya and kurnal pandya fathers death: शनिवार की सुबह टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के लिए बुरी खबर लेकर आई. हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का निधन दिल का दौरा पड़ ने हुआ. जिसकी खबर दोनों भाइयो को दे दी गई है. क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं और वडोदरा की कप्तानी कर रहे थे लेकिन इस खबर के बाद मैनेजमेंट ने उन्हें बायो सिक्योर बबल से बाहर जाने की परमिशन दे दी है और वो जल्द घर के पहुंच जाएंगे.
Krunal, Hardik Pandya's father passes away, Baroda skipper leaves Syed Mushtaq bubble
Read @ANI Story | https://t.co/4cQSG6kyM7pic.twitter.com/9FAsjGmFwI
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2021
क्रुणाल पांड्या के जाने के बाद केदार जाधव को बाकी बचे दो मुकाबले की कप्तानी सौंपी गई है. वडोदरा की कप्तानी अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की अगुवाई जाधव करने वाले वाले हैं. हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता के निधन पर बड़ौदा क्रिकेट ने दुख जताया है.
Source : Sports Desk