logo-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान क्यों होने लगे ऋषभ पंत ट्रेंड, जानिए यहां

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार जब भारत की सीरीज हुई थी तब ऋषभ पंत ने कंगारु बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से काफी परेशान किया था

Updated on: 26 Dec 2020, 11:22 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार जब भारत की सीरीज हुई थी तब ऋषभ पंत ने कंगारु बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से काफी परेशान किया था. पंत की आवाज स्टंप माइक से काफी सुनने में आई थी. मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने साहा की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया और शायद ये एक्सपेरिमेंट पूरी तरह काम कर गया क्योंकि अश्विन को विकेट दिलाने में अहम रोल अदा किया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट, तो बाकी देशों के साथ कितने टेस्ट खेले, पढ़िए यहां

दरअसल, अश्विन जब गेंदबाजी कर रहे थे तब मैथ्यू वेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. मैथ्यू वेड ने अश्विन को चौका लगा दिया था लेकिन उसके बाद पंत ने विकेट के पीछे से कहा कि उन्हें अंदर की तरफ की गेंद रखे. अश्विन ने वैसा ही किया और उसकी अगली गेंद पर मैथ्यू वेड ने आगे बढ़कर गेंद को मारा और वो हवा में चली गई जहां जडेजा ने उसे कैच किया. मैथ्यू वेड 30 रन बना कर आउट हुए. पंत यहीं नहीं रुके पूरे मैच में वो भारतीय गेंदबाजों को विकेट के पीछे से बताते रहे. वहीं अश्विन की इस विकेट के बाद पंत सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे.