logo-image

Ind Vs Aus: 132 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के दौरान हुआ ऐसा, जानिए क्या

भारत और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस समय जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में पूरी तरह से विफल रहे हैं

Updated on: 02 Jan 2021, 05:32 PM

नई दिल्ली :

भारत और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस समय जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में पूरी तरह से विफल रहे हैं और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 132 साल में ऑस्ट्रेलियाई समर में प्रति विकेट रनों का औसत सबसे कम रहा है. इस समर प्रति विकेट रनों का औसत 21.50 रहा है जो 1887-88 ऑस्ट्रेलियाई समर के बाद से सबसे कम है. उस समर में प्रति विकेट औसत 9.35 था.

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: नए साल में कैसा है टीम इंडिया का Josh, देखें वीडियो

21.50 औसत पिछले समर के औसत से भी कम है. पिछले समर में जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो यह औसत 34.01 था. वहीं दो साल पहले जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा था तब यह औसत 30.03 था. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार रन रेट में भी गिरावट आई है जो इस शताब्दी में किसी भी समर में सबसे कम 2.63 रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 से पहले विराट कोहली की RCB को तगड़ा झटका, अफ्रीकी दिग्गज ने नाम वापस लिया

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से होने वाला है. इससे पहले एडिलेड टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 191 रनों पर आउट हुई. वहीं दूसरी पारी में भारत सिर्फ 36 रनों पर आउट हुआ जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया था. सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए और फिर भारत ने 326 रन बना दिए थे. ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 200 रनों पर आउट हो गई थी. जबकि भारत ने आसनी से मैच जीतकर चार टेस्ट की सीरीज को 1-1 से बराबर किया.