IND vs AUS 5th T20I: बारिश की वजह से रद्द हुआ पांचवां मैच, ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टी20 सीरीज जीती टीम इंडिया

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवा और आखिरी टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवा और आखिरी टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS 5th T20 Match

IND vs AUS 5th T20 Match

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां और आखिरी टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है. 5वें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में 52 रन बनाई थी, तभी तेज बारिश की वजह से मैच रुका और फिर दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

Advertisment

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने की तेज शुरुआत

ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे. दोनों खिलाड़ियों ने तेज शुरुआत की, लेकिन फिर बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया. फिर काफी इंतजार करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. भारत ने 4.5 ओवर में 52 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 16 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.

ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टी20 सीरीज जीता भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने  4 विकेट से मैच को जीता था. इसके बाद लगातार 2 टी20 मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाया.

टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. इसके बाद चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से धूल शिकस्त दिया. अब पांचवां टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें:  Team India Next Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद किसके साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

ind vs aus india vs australia ind vs aus 5th t20
Advertisment