IND vs AUS 4th T20I: चौथे टी20 मैच में गेंदबाज या बल्लेबाज कौन मचाएगा धमाल? जानें कैरारा ओवल की पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि कैरारा ओवल की पिच रिपोर्ट कैसी होगी.

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि कैरारा ओवल की पिच रिपोर्ट कैसी होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS 4th T20I Pitch Report

IND vs AUS 4th T20I Pitch Report Photograph: (Social Media)

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में चौथा मैच जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी, तो चलिए जानते हैं कि क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी हो सकती है. 

Advertisment

IND vs AUS 4th T20I: कैरारा ओवल में खेले गए हैं सिर्फ 2 टी20I मैच

टीम इंडिया क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेली है. क्वींसलैंड के कैरारा ओवल के मैदान पर अब तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है. जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है. इस मैदान का हाईस्कोर 145/9 है. जबकि सबसे छोटा स्कोर 108/6 है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार इस मैदान पर टी20 मैच खेले जाएगा.

यह भी पढ़ें: Indian Women Team To Meet PM Modi: पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं वर्ल्ड कप चैंपियन महिला टीम, जोरदार हुआ स्वागत

IND vs AUS 4th T20I: कैरारा ओवल की पिच से तेज गेंदबाजों को मिलती है मदद

इस मैदान पर आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला गया था. तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 145 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था. यहां पहली पारी का औसत देखा जाए तो 125 से 130 रनों के बीच देखने को मिला है. वहीं इस मैदान पर अब तक तेज गेंदबाजों ने ज्यादा कमाल किया है. 

यह भी पढ़ें:  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं मिली Team India में जगह, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

IND vs AUS 4th t20 Pitch Report IND Vs AUS 4th T20I ind vs aus
Advertisment