/newsnation/media/media_files/2025/11/05/jasprit-bumrah-2025-11-05-23-15-36.jpg)
Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)
IND vs AUS 4th T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में इतिहास रच सकते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 2 विकेट लेते ही बुमराह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे, जिनके तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 ये उससे ज्यादा होंगे. अब तक कोई भारतीय गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है. अब बुमराह के पास इस कीर्तिमान बनाने का मौका है.
IND vs AUS 4th T20I: जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह अब टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट के बेहद ही करीब पहुंच गए हैं. बुमराह अब तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18.2 के औसत से कुल 98 विकेट चटकाए हैं. वहीं इस सीरीज के तीसरे टी20 मैच में बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन चौथे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
IND vs AUS 4th T20I: अर्शदीप सिंह के बाद बनेंगे दूसरे भारतीय
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी अर्शदीप सिंह के नाम है. अर्शदीप सिंह अब तक 104 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: चौथे टी20 मैच में गेंदबाज या बल्लेबाज कौन मचाएगा धमाल? जानें कैरारा ओवल की पिच रिपोर्ट
जसप्रीत बुमराह के पास सईद अजमल को पीछे छोड़ने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में में जसप्रीत बुमराह का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. बुमराह 17 मैचों में 24 के औसत से कुल 19 विकेट चटकाए हैं. अब जसप्रीत बुमराह के पास पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सईद अजमल को पीछे छोड़ने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच आज, 6 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं मिली Team India में जगह, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us