IND vs AUS: टीम इंडिया के हाथ से दूर इंदौर टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को मिला 76 रनों का आसान लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर सिमट गई. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का आसान लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई थी. 

author-image
Roshni Singh
New Update
team india indore test

Team India( Photo Credit : Social Media)

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत पकड़ बना चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त बनाई थी. वहीं टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 109 रनों पर ढेर हो गई थी. इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी खत्म हो गया है. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टार स्पिनर नाथन लॉयन ने 64 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन जीत के लिए मिले 76 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच के दूसरे दिन जब बल्लेबाजी करने उतरी तो वह मजबूत स्थिति में थी. कंगारू टीम ने 4 विकेट गंवाकर 186 रन बना लिए थे. उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया की विकेटों की झड़ी लग गई. अश्विन और उमेश ने कंगारू टीम के विकेट अचानक तेजी से लेने शुरू किए और देखते ही देखते ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 के स्कोर पर अपनी पहली पारी में सिमट गई. रवींद्र जडेजा ने 4 और उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: DC ने इस कंगारू खिलाड़ी सौंपी टीम की कमान, नाम से ही कांप जाएंगी टीमें!

टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने गंवा दिए 4 विकेट

टीम इंडिया को अपनी दूसरी पारी में पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 12 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे. वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद नाथन लायन ने रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को चौथा झटका दिए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनाएगा गुजरात को हीरो, जानिए नाम

पुजारा ने लगाया अर्धशतक 

उसके बाद टीम इंडिया को उम्मीद थी कि वह बोर्ड पर एक स्कोर लगाएंगे. श्रेयस अय्यर ने एक छोर से तेजी से रन बनाने शुरू किए लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए.  अय्यर 27 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर वह भी पवेलियन लौट गए. हालांकि पुजारा एक छोड़ पर टिके रहे और रन बनाना जारी रखा. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. पुजारा भी 142 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर जहां पवेलियन लौटे वहीं अक्षर पटेल ने भी 15 रनों की नाबाद पारी खेली. कंगारू टीम के लिए नाथन लायन ने 8 विकेट अपने नाम किए. वहीं मैथ्यू कुहनेमन और मिचेल स्टार्क के खाते में 1-1 विकेट गया.

Border Gavaskar Trophy 2023 BGT2023 Border Gavaskar Trophy ind vs aus 3rd test highlight 3rd test IND vs AUS 3rd Test kl-rahul Ravindra Jadeja Rohit Sharma Virat Kohli indore test Axar india vs australia Ravindra jadeja indore test Virat Kohli विराट कोहली
      
Advertisment