WPL 2023: DC ने इस कंगारू खिलाड़ी सौंपी टीम की कमान, नाम से ही कांप जाएंगी टीमें!

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के आगाज से ठीक दो दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. डीसी ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग को कमान सौंपी है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Meg Lening

Meg Lening ( Photo Credit : File Photo)

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के आगाज से ठीक दो दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. डीसी ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग को कमान सौंपी है. डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए बाकी फ्रेंचाइजियों ने पहले ही कप्तान के नाम की घोषणा कर दी थी. गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. मेन लेनिंग टी20 की माहिर खिलाड़ी होने के साथ ही बेहतरीन कप्तानी भी करती हैं. अब देखना है कि वह दिल्ली कैपिटल्स को कहां तक ले जाने में सफल होती हैं. 

Advertisment

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बनाया है विश्व विजेता

मेग लेनिंग ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर खेले गए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया है. अब उनपर दिल्ली कैपिटल्सम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. डीसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. डीसी ने उनकी एक तस्वीर शेयर किया है. इस तस्वीर में वह हंसती हुई दिख रही हैं. जिसपर डीसी ने कैप्शन दिया है कि इंट्रोड्यूसिंग मेग-ए-स्टार इन एंड ऐज डीसी डब्ल्यूपीएल  कैप्टन. 

ऐसा रहा है मेग लेनिंग का टी20 इंटरनेशल करियर 

मेन लेनिंग के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अब तक 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेली हैं. जिसकी 121 पारियों में उनके बल्ले से 3405 रन निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक और दो शतक निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन है. टी20 इंटरनेशनल में उनके इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपनी फ्रेंचाइजी को बल्लेबाजी से मजबूत करेंगी ही इसके साथ ही बेतरीन कप्तानी भी करती हुई नजर आएंगी. 

डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड 

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड: जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, मेग लेनिंग, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजाने कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नॉरिस, लौरा हैरिस, जासिया अख्‍तर, मिनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्‍नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल.  

Meg Lanning Delhi Meg Lanning Delhi Capitals captain Womens Premier League 2023 Womens Premier League Meg Lanning Meg Lanning sold price
      
Advertisment