/newsnation/media/media_files/2025/10/24/ind-vs-aus-3rd-odi-pitch-report-2025-10-24-20-11-46.jpg)
IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report Photograph: (Social Media)
IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम शुरुआती 2 मुकाबले हारकर सीरीज भी गंवा चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश तीसरा मैच जीतकर सम्मान बचाने की होगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. तो चलिए जानते हैं कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
कैसी होगा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का मिजाजा?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है. यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी मुश्किल हो सकती है. यहां पर खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में पहली बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 250 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं 2 बार 300 से ज्यादा स्कोर बने हैं.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे रिकॉर्ड
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 168 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 96 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 64 मैचों में जीत दर्ज की है. इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां ज्यदा सफल हई है.
सिडनी में भारत कोवनडे में मिली है सिर्फ 2 जीत
टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 22 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है. हैरान करने वाली बात यह है की भारतीय टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. जबकि 16 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच रद्द हुआ है. भारत ने साल 2008 में सिडनी में पहला वनडे मैच जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने 2016 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके बाद 3 वनडे मैचों में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है.
यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: तीसरा वनडे जीतती है ऑस्ट्रेलिया तो एक साथ होगा दोगुना फायदा, ICC वनडे रैकिंग में दिखेगा जलवा
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गौतम गंभीर और शुभमन गिल नहीं छोड़े जिद, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में Team India का हो सकता है सूपड़ा साफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us