India vs Australia 1st Match Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) का दबदबा रहा. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया इस मैच में 144 रनों की बढ़त ले ली है. भारत के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं. जडेजा 66 रन और अक्षर 52 बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे दिन शानदार शतक लगाया. उन्होंने 120 रनों की दमदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित की शतक पर दिग्गजों का रिएक्शन, तेंदुलकर ने दी स्पेशल बधाई
टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. मैच के दूसरे दिन भारत ने अपना दूसरा विकेट नाइटवॉचमैन उतरे रविचंद्रन अश्विन के रूप में गंवाया. अश्विन 23 रन बनाकर आउट हुए. डेब्यू मैच खेल रहे स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy ) ने अश्विन को शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में रोहित ने शतक जड़ रचा इतिहास, बने पहले भारतीय कप्तान
इसके बाद टॉड मर्फी ने भारत को तीसरा झटका के चेतेश्वर पुजारा के रूप में दिया. पुजारा 7 रन पर कैच आउट हुए. नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया का दबदबा रहा, लेकिन लंच के बाद पहली ही बॉल पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टॉड मर्फी ने विराट कोहली को 12 रनों पर पवेलियन भेजा.
नाथन लियोन ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया. सूर्या सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना टेस्ट में 9वां शतक जड़ा. लेकिन फिर पैंट कमिंस (Pat Cummins) ने रोहित को अपना शिकार बनाया. रोहित ने 212 गेंदों में 56.6 की स्ट्राइक रेट से 120 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे. टॉड मर्फी ने अपना पांचवा विकेट विकेटकीपर केएस भरत को आउट पूरा किया. भरत 8 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मर्फी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. पैट कमिंस और नाथन लायन के खाते में 1-1 विकेट गया.