KL Rahul( Photo Credit : Social Media)
India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले कई महीनों से फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें लगातार टीम में मौके दिए जा रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले पारी में भी वह फ्लॉप साबित हुए हैं. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जडेजा ने सिराज से क्या चीज लेकर अपनी उंगली पर लगाई? जिसके बाद लग रहे हैं गंभीर आरोप
सीरीज शुरू होने से पहले सबके मन में ये सवाल था कि रोहित शर्मा के साथ टीम की ओपनिंग करने उतरेगा. क्योंकि गिल ने हाल ही में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने हाल ही में वनडे और टी20 में शतक लगाया है. बांग्लादेश के खिलाफ भी आखिरी टेस्ट में शतक लगाया था. दूसरी ओर केएल राहुल टेस्ट, वनडे और टी20 में भी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और गिल को बाहर बैठाया गया. नागपुर टेस्ट के पहले दिन वह 71 गेंदों का सामना करने के बावजूद सिर्फ 20 रन ही बना पाए. इसके बाद फैंस काफी गुस्से में हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
20 from 71 ball kl Rahul. Itne ball mai to shubman Gill 50 bana deta.#KLRahul is waste of time in all format. #INDvsAUS@BCCI#RahulDravid@ImRo45
— Usman Bera (@ussu45) February 9, 2023
Shubman Gill waiting for KL Rahul 😅 #INDvsAUS#BGT2023#KLRahulpic.twitter.com/DOq0CB7eZT
— Prateek (@JrTomos) February 9, 2023
Rohit Sharma and KL Rahul in 1st Test match be like 😅.#BorderGavaskarTrophy#INDvsAUS
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) February 9, 2023
#RohitSharma#KLRahulpic.twitter.com/uCsMuNP3S7
Shubman Gill & Prithvi Shaw Fans watching KL Rahul getting out to a Rookie Spinner after Scratching for 20 odd runs be#INDvAUS#RohitSharma𓃵#INDvsAUSpic.twitter.com/4D2txVniwP
— MTvalluvan (@MTvalluvan) February 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया वालों के चेहरे पर पहले दिन तब खुशी आई जब उन्होंने केएल राहुल का विकेट लिया, इतने बुरे दिन भी किसी के ना आए भगवान 🙏😷#BGT2023#INDvsAUS
— Aks_Hit (@AkshitVedyan) February 9, 2023
Players in dressing room to KL Rahul:
— Prince Pandey (@princepandey_) February 9, 2023
#INDvAUS#INDvsAUSpic.twitter.com/wOZhdKnnXh
नागपुर (Nagpur Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए है. भारत पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 रन और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बिना खाते खोले नाबाद है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) 20 रन बनाकर आउट हुए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर ही सिमट गई थी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 5 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के खाते में 1-1 विकेट गया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में तीन खिलाड़ियों का डेब्यू, चयन होने पर इस प्लेयर को हुई थी हैरान