India vs Australia 1st Test Match Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले ही दिन धमाल मचा दिया. उन्होंने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए कंगारू टीम की पहली पारी में अपने दम पर आधी टीम को पलवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: KL Rahul फिर हुए फ्लॉप, गुस्से में फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक
अब सोशल मीडिया पर नागपुर टेस्ट के पहले दिन के खेल दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दिग्गज हैरान रह गए हैं. अब इस मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने से पहले पास में खड़े तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे लेकर अपनी उंगलियों में कुछ लगा लेते हैं. इसके बाद वह गेंदबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अश्विन का एक और कीर्तिमान, तोड़ दिया कुंबले का रिकॉर्ड
इस वाकया से पहले रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के तीन स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकोम्ब बल्लेबाजी कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कंगारू टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इसको रोचक बचाया.
वहीं इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने भी इस वीडियो को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आखिर यह अपनी उंगलियों में क्या लगा रहे हैं? इससे पहले ऐसा नहीं देखा?
नागपुर (Nagpur Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए है. भारत पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 रन और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बिना खाते खोले नाबाद है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) 20 रन बनाकर आउट हुए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर ही सिमट गई थी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 5 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के खाते में 1-1 विकेट गया.