Advertisment

Ind Vs Aus 1st Test: दोनों टीमों पर एक नजर, पिंक बॉल टेस्ट की प्लेइंग XI

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया ने पहले अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है. 

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Match

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है. ये पहला मौका जब टीम इंडिया विदेशी जमीन पर पिंक बॉल टेस्ट खेल रही है. पिछली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से हराया था और उम्मीद इस बार भी वैसी की जा रहा है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया अंजिक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा, ये बोली बात

साल 1948 में पहला टेस्ट खेला गया जबकि साल 2018 में आखिरी बार एडिलेड में भारतीय टीम ने टेस्ट मैच खेला. पहले टेस्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है लेकिन उससे पहले इस मैदान पर भारत के आंकड़े आपको जानने चाहिए.ऑस्ट्रेलिया के मैदान एडिलेड में टीम इंडिया ने कुल 12 मैच खेले हैं और सिर्फ दो बार जीत का स्वाद चख पाई है. सात मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया के लिए लाला अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी, चंदू बोर्डे, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली कप्तानी कर चुके हैं. विराट कोहली ने यहां सबसे ज्यादा मैच यानी 2 मुकाबलों में कप्तानी की है.

टीम इंडिया की प्लेइंग XI : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, टीम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment