/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/16/india-test-15.jpg)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
एडिलेड में हो रहे पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकिन मैच की दूसरी गेंद पर ही पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट गए. हालांकि भारतीय टीम को पिंक बॉल से टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस फॉर्मेट में काफी टेस्ट खेल चुकी है. हालांकि कुछ आंकड़े ऐसे है जो भारत की जीत को पहले दिन से पक्का कर रहे हैं. ये टेस्ट 17 दिसंबर से 21 दिसंबर से होने वाला है.
#TeamIndia have won the toss and captain @imVkohli declares we are batting first. #AUSvsINDpic.twitter.com/YqTlaMrNpf
— BCCI (@BCCI) December 17, 2020
क्रिकेट में टॉस कोई भी जीत सकता है. इसके बाद हालांकि मैच जीतने के लिए मेहनत करनी पड़ी है. लेकिन अगर किसी कप्तान के साथ यह इत्तेफाक जुड़ा हो कि टेस्ट में टॉस जीतने पर उसे मैच में भी जीत मिली हो तो फिर क्या कहने. इसे लकी चार्म ही कहा जा सकता है. भारत के लिए विराट कोहली भी ऐसे ही लकी चार्म हैं. कोहली ने 2015 के बाद से आज तक एडिलेड में टॉस जीता, भारत मैच हारा नहीं है. तो क्या कोहली का लकी चार्म भारत को एडिलेड में जारी डे-नाइट टेस्ट में भी जीत दिलाएगा?
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली को 1.5 करोड़ रुपये के कर मामले में मिली राहत
कोहली इस टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा मां बनने वाली हैं और कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे. अब देखना यह है कि कोहली का लकी चार्म उन्हें जीत के साथ स्वदेश ले जा पाता है कि नहीं? अब आंकड़ों की बात करते हैं. साल 2015 में कप्तान बने कोहली कप्तान के तौर पर टेस्ट मैचों में 25 बार एडिलेड टेस्ट को छोड़कर टॉस जीत चुके हैं और सबसे अहम बात यह है कि भारत एक बार भी हारा नहीं है. ऐसा नहीं है कि इन 25 के 25 मैचों में भारत को जीत मिली है. चार मैच ड्रॉ भी रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि भारत 21 बार जीता है.
ये भी पढ़ें : विश्व कप 2023 के क्वालीफाइंग मैचों का कार्यक्रम फिर से जारी, चेक कीजिए
इस बार मामला थोड़ा पेचीदा है क्योंकि भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है. साथ ही यह उसका सिर्फ दूसरा डे-नाइट टेस्ट है जबकि ऑस्ट्रेलिया इस फारमेट में आठवीं बार खेल रहा है. ऑस्ट्रेलिया अब तक डे-नाइट टेस्ट नहीं हारा है. एडिलेड में यह उसका पांचवां मुकाबला है.
Source : IANS/News Nation Bureau