Ind Vs Aus 1st ODI Playing XI: इन खिलाड़ियों की मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कंगारुओं के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया इस सीरीज में 1992 की रेट्रो जर्सी में नजर आने वाली है. जैसा कि उम्मीद थी कि टीम इंडिया छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कंगारुओं के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया इस सीरीज में 1992 की रेट्रो जर्सी में नजर आने वाली है. जैसा कि उम्मीद थी कि टीम इंडिया छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Team India

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

India Vs Australia Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कंगारुओं के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया इस सीरीज में 1992 की रेट्रो जर्सी में नजर आने वाली है. जैसा कि उम्मीद थी कि टीम इंडिया छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चलिए एन नजर डाल लेते हैं दोनों की पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन पर

Advertisment

भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी 

ऑस्ट्रेलिया  प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच (कप्तान). डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड. 

भारत ने आखिरी बार 2018-19 में आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी जो आस्ट्रेलियाई टीम के उसके घर में हासिल दबदबे के खिलाफ था. भारत ने आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 मैच खेले हैं और भारत के हिस्से इनमें से सिर्फ 13 में जीत आई है. 

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के सारे मैच सोनी पिक्‍चर्स स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव आएंगे. मैच सोनी नेटवर्क के चार चैनलों पर दिखाए जाएंगे. खास बात ये भी है कि आप अपनी मन के मुताबिक चार भाषाओ में इसकी लाइव कमेंट्री भी सुन सकते हैं. सोनी नेटवर्क के चैनल पर आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल और तेलगू में कमेंट्री सुन सकते हैं. सोनी टेन 1 पर अंग्रेजी, सोनी टेन 3 पर हिंदी में कमेंट्री आएगी. इसके अलावा आप मोबाइल पर ही मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप लाइव स्‍ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर जा सकते हैं. 

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment