भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: https://twitter.com/BCCI)
नई दिल्ली:
India Vs Australia 1st ODI Live Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए और भारत को 375 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना सकी.
Update: Australia have won the toss in the first ODI and have opted to bat first. #AUSvIND pic.twitter.com/YbYFN34zMu
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, भारतीय टीम 308 ही बना सकी.
1st ODI. It's all over! Australia won by 66 runs https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने चार विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए और स्टार्क ने शमी को आउट कर एक विकेट ली
मैच का आखिरी ओवर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क करवा रहे हैं
46.3 ओवर पर मोहम्मद शमी ने छक्का लगाकर फैंस का मनोरंजन किया. इसकी अगली गेंद पर शमी ने मैक्सवेल को चौका लगा दिया.
1st ODI. 46.3: G Maxwell to M Shami (7), 6 runs, 288/7 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
भारत का 7वां विकेट गिरा, जडेजा 25 रनों पर पवेलियन लौटे
1st ODI. 45.4: WICKET! R Jadeja (25) is out, c Mitchell Starc b Adam Zampa, 281/7 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
45 ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने एडम जैप्मा को छक्का लगा दिया.
1st ODI. 45.1: A Zampa to R Jadeja (24), 6 runs, 279/6 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
हार्दिक पांड्या 90 रनों पर आउट हुए जबकि वो अपने पहले वनडे शतक से भी चूक गए
1st ODI. 38.5: WICKET! H Pandya (90) is out, c Mitchell Starc b Adam Zampa, 247/6 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
37.2 पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाया और खुद अपने पहले शतक के करीब पहुंचे
1st ODI. 37.2: P Cummins to H Pandya (89), 4 runs, 242/5 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
भारत को लगा पांचवां झटका, शिखर धवन ने बनाए 74 रन
1st ODI. 34.3: WICKET! S Dhawan (74) is out, c Mitchell Starc b Adam Zampa, 229/5 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
33.3 ओवर में धवन ने चौका लगाया और स्कोर को 226 तक पहुंचाया
1st ODI. 33.3: P Cummins to S Dhawan (72), 4 runs, 226/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
शिखर धवन ने 30.5 पर मार्कस स्टोइलिस की गेंद पर चौका मारा और 63 रनों पर पहुंचे
भारत का स्कोर 31 ओवर्स 213/4
1st ODI. 30.5: M Stoinis to S Dhawan (63), 4 runs, 213/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
हार्दिक पांड्या ने 29.5 ओवर में हेजलवुड को चौका जड़ा पारी को आगे बढ़ाया
1st ODI. 29.5: J Hazlewood to H Pandya (74), 4 runs, 207/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
28.4 पर एक बार फिर से मिचेल स्टार्क को पांड्या ने चौका जड़ दिया
1st ODI. 28.4: M Starc to H Pandya (66), 4 runs, 198/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
28.1 ओवर में हार्दिक पांड्या ने मिचेल स्टार्क को शानदार चौका मारा और स्कोर 200 के करीब पहुंचाया
1st ODI. 28.1: M Starc to H Pandya (62), 4 runs, 194/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
शिखर धवन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. ये शिखर की वनडे करियर में 30वीं हाफ सेंचुरी थी
1st ODI. 24.1: M Starc to S Dhawan (52), 4 runs, 177/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक बनाया साथ ही अपने 1000 रन भी वनडे में पूरे किए
1st ODI. 22.5: G Maxwell to H Pandya (50), 6 runs, 168/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
हार्दिक पांड्या ने एडम जैम्पा के 19.3 ओवर पर शानदार छक्का लगाकार भारतीय टीम को 143 तक पहुंचाया
1st ODI. 19.3: A Zampa to H Pandya (30), 6 runs, 143/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
18.6 ओवर पर शिखर धवन ने मार्कस स्टोइनिस को चौका लगाया और भारत के स्कोर को 135 तक पहुंचाया
1st ODI. 18.6: M Stoinis to S Dhawan (41), 4 runs, 135/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
17.3 ओवर पर हार्दिक के बल्ले से ऐज लगा और गेंद ब्राउंड्री से बाहर चार रन के लिए गई
1st ODI. 17.3: A Zampa to H Pandya (20), 4 runs, 127/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
17.2 में एडम जैम्पा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लंबा छक्का लगाया
1st ODI. 17.2: A Zampa to H Pandya (16), 6 runs, 123/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
16.1 ओवर पर हार्दिक पांड्या ने पैच कमिंस को पुल करते हुए मिड विकेट से चार रन हासिल किए
1st ODI. 16.1: P Cummins to H Pandya (7), 4 runs, 114/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
16 ओवर्स के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 110 रन, धवन और पांड्या क्रीज पर
एडम जैम्पा ने राहुल को 12 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा
1st ODI. 13.3: WICKET! KL Rahul (12) is out, c Steve Smith b Adam Zampa, 101/4 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
13.1 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए जबकि टीम चार विकेट गंवा चुकी है.
13 ओवर्स के बाद टीम इंडिया का स्कोर 99 पर 3 आउट. शिखर धवन और लोकेश राहुल क्रीज पर
10.5 पर लोकेश राहुल ने मिचेल स्टार्क को चौका जड़ा
1st ODI. 10.5: M Starc to KL Rahul (6), 4 runs, 91/3 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
भारत को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 2 रन पर आउट. भारत 80/3
1st ODI. 9.5: WICKET! S Iyer (2) is out, c Alex Carey b Josh Hazlewood, 80/3 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
78 के स्कोर पर लगा टीम इंडिया को दूसर झटका. विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट.
1st ODI. 9.3: WICKET! V Kohli (21) is out, c Aaron Finch b Josh Hazlewood, 78/2 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
8.2 गेंद पर विराट कोहली ने फ्लिक कर छक्का लगाया और स्कोर को 74 तक पहुंचाया
1st ODI. 8.2: P Cummins to V Kohli (19), 6 runs, 74/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
6.5 पर विराट कोहली ने पैट कमिंस को छोका जड़ा. ये भारतीय पारी का सांतवां चौका था. इसी के बाक अगली गेंद पर भी विराट ने चौका लगाया. सात ओवर के बाद टीम का स्कोर 64/1
1st ODI. 6.6: P Cummins to V Kohli (11), 4 runs, 64/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
1st ODI. 6.5: P Cummins to V Kohli (7), 4 runs, 60/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
विराट कोहली का कैच 6.3 ओवर में एडम जैम्पा ने छोड़ा. कोहली तब 3 रन के स्कोर पर थे
5.2 ओवर्स में भारत को मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा. मयंक 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं.
1st ODI. 5.2: WICKET! M Agarwal (22) is out, c Glenn Maxwell b Josh Hazlewood, 53/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
3.5 ओवर में मयंक अग्रवाल ने हेजलवुड को स्टेप आउट करते हुए छक्का लगाया. वहीं 4 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 46 बिना किसी नुकसान पर
1st ODI. 3.5: J Hazlewood to M Agarwal (21), 6 runs, 46/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
2.1 पर शिखर धवन ने स्टार्क को कवर की पॉजिशन में शानदार चौका लगाया
1.3 पर मयंक अग्रवाल ने जोश हेजलवुड को कवर्स के पास चौका मारा, इसकी अगली गेंद पर भी चौका लगा
1st ODI. 1.3: J Hazlewood to M Agarwal (8), 4 runs, 26/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
1st ODI. 1.4: J Hazlewood to M Agarwal (12), 4 runs, 30/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
इसके बाद एक और चौका धवन ने स्टार्क को लगाया है. पहले ओवर में स्कोर 20 पहुंच गया है
1st ODI. 0.5: M Starc to S Dhawan (9), 4 runs, 20/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
0.5 पर शिखर धवन ने लगाया मिचेल स्टार्क को शानदार चौका
1st ODI. 0.5: M Starc to S Dhawan (9), 4 runs, 20/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करने आए हैं
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 374 रन, भारत को 375 रनों का लक्ष्य
Innings Break!
Australia post a formidable total of 374/6 on the board, courtesy fine centuries from Smith and Finch.
Scorecard - https://t.co/vY5hsm9PP5 #AUSvIND pic.twitter.com/0B8A9y6hJ3
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
स्टीव स्मिथ को शमी ने 105 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा
स्टीव स्मिथ शतक के करीब जबकि एलेक्स कैरी उनका साथ दे रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, लाबुशेन 2 रन बनाकर आउट हुए
Saini picks up his first wicket of the game.
Labuschagne departs for 2.
Live - https://t.co/vY5hsm9PP5 #AUSvIND pic.twitter.com/AI8qKE8meh
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
328 पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए. मैक्सवेल को शमी ने जडेजा के हाथों कैच करवाया
स्टीव स्मिथ शतक के करीब ,45.1 पर शमी के गेंद पर छक्का लगाया
44 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया 317 पर 3 विकेट, मैक्सवेल से लगातार दो चौके लगा दिए
43.2 पर ग्लेन मैक्सवेल ने नवदीप सैनी को छक्का लगाया.
1st ODI. 43.2: N Saini to G Maxwell (33), 6 runs, 309/3 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
42.6 पर मैक्सलेव ने शॉट लगाया लेकिन गेंद हार्दिक के हाथ से लगकर ब्राउंड्री के बाहर चली गई और ऑस्ट्रेलिया को छह रन मिले
1st ODI. 42.6: Y Chahal to G Maxwell (27), 6 runs, 302/3 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
42. 2 और 42.3 पर मैक्सवेल ने युजवेंद्र चहल को लगातार चौका और छक्का लगा दिया.
1st ODI. 42.3: Y Chahal to G Maxwell (17), 6 runs, 292/3 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
42 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 281 तीन विकेट के नुकसान पर, मैक्सवेल और स्मिथ क्रीज पर
41.1 पर ग्लेन मैक्सवेल ने जसब्रीत बुमराह की गेंद को ड्राइव लगाकर चौका लगा दिया.
1st ODI. 41.1: J Bumrah to G Maxwell (5), 4 runs, 276/3 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्टोइनिस को चहल ने शून्य पर आउट किया
1st ODI. 40.4: WICKET! M Stoinis (0) is out, c KL Rahul b Yuzvendra Chahal, 271/3 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
एरोन फिंच को 114 रनों के स्कोर पर बुमराह ने पवेलियन भेजा, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 264/2
1st ODI. 39.6: WICKET! A Finch (114) is out, c KL Rahul b Jasprit Bumrah, 264/2 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
शतक के बाद तगड़ी फॉर्म में दिखे फिंच और लगातार बुमराह को दो चौके लगा दिए.
एरोन फिंच ने 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वनडे क्रिकेट में फिंच का ये 17वां शतक है
स्मिथ ने शमी को लगातार दो चौके लगाए और फिर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.
1st ODI. 37.2: M Shami to S Smith (46), 4 runs, 231/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
1st ODI. 37.3: M Shami to S Smith (50), 4 runs, 235/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
37 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 226 पर एक विकेट, आखिरी गेंद पर शिखर धवन.. स्मिथ की कैच का ठीक से अनुमान नहीं लगा पाए और गेंद चौके में बदल गई.
1st ODI. 36.6: R Jadeja to S Smith (42), 4 runs, 226/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
36.4 पर स्मिथ ने प्वाइंट की ओर एक और चौका लगाया
1st ODI. 36.4: R Jadeja to S Smith (38), 4 runs, 222/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
36.3 पर स्टीव स्मिथ ने जडेजा की गेंद को कवर्स के ऊपर से चौका लगाया
1st ODI. 36.3: R Jadeja to S Smith (34), 4 runs, 218/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
36 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया 214 एक विकेट के नुकसान पर, फिंच शतक से तीन रन दूर
35 ओवर पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 208 रन. स्टीव स्मिथ और एरोन फिंच के बीच हुआ 50 रनों की पार्टनरशिप
33.1 पर स्मिथ ने नवदीप सैनी को चौका लगाया और स्कोर को 200 पहुंचाया
1st ODI. 33.2: N Saini to S Smith (23), 4 runs, 200/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
32.5 पर भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा को स्टीव स्मिथ ने चौका गया. 33 ओवर्स के बाद स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 194
1st ODI. 32.5: R Jadeja to S Smith (19), 4 runs, 194/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
31 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 179 एक विकेट के नुकसान पर
30.2 ओवर में स्टीव स्मिथ ने युजवेंद्र चहल को चौका लगाया
1st ODI. 30.2: Y Chahal to S Smith (8), 4 runs, 174/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
29 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 163 रन. फिंच ने चहल को आखिरी गेंद पर चौका लगाया.
1st ODI. 28.6: Y Chahal to A Finch (78), 4 runs, 163/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में 156 रनों पर गिरा. डेविन वॉर्नर को 69 रन पर शमी ने आउट किया
1st ODI. 27.5: WICKET! D Warner (69) is out, c KL Rahul b Mohammad Shami, 156/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
27.3 पर डेविड वॉर्नर ने शमी को चौका लगाया, फिंच और वॉर्नर दोनों अब जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं.
1st ODI. 27.3: M Shami to D Warner (67), 4 runs, 154/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 150 पर पहुंचा.
26.4 पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने रवींद्र जडेजा को छक्का लगाया. 27 ओवर के बाद 149 पर ऑस्ट्रेलिया
1st ODI. 26.4: R Jadeja to A Finch (69), 6 runs, 146/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
24.1 पर वॉर्नर ने रिवर्स स्पीव पर रवींद्र जडेजा को चौका मारा
1st ODI. 24.1: R Jadeja to D Warner (56), 4 runs, 131/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
24 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 127 रन बिना किसी नुकसान पर, फिंच और वॉर्नर दोनों ने लगाया अर्धशतक
21.5 पर ऑस्ट्रेलिया को फ्री हिट मिली जिसका फायदा वॉर्नर ने उठाया और चौका जड़ दिया
21.1 ओवर पर डेविड वॉर्नर ने जसप्रीत बुमराह को चौका जड़ा और 47 रन पर पहुंचे
1st ODI. 21.1: J Bumrah to D Warner (47), 4 runs, 111/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए बिना किसी नुकसान पर 103 रन.
19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 100 रन एरोन फिंच ने अपना अर्धशतक लगाया जबकि वॉर्नर भी क्रीज पर मौजूद
एरोन फिंच ने पूरा किया अर्धशतक, 69 गेंदो पर बनाए 50 रन
18 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 97 बिना किसी नुकसान पर
पहला छक्का 17.2 ओवर में एरोन फिंच ने युजवेंद्र चहल को लगाया. ये ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला छक्का था
1st ODI. 17.2: Y Chahal to A Finch (46), 6 runs, 92/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
16.5 ओवर पर बड़ी स्क्रीन पर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि की गई
16 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 81 बिना किसी नुकसान पर, फिंच और वॉर्नर क्रीज पर
15.2 पर एरोन फिंच ने लंबा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शिखर धवन कैच को पकड़ नहीं पाए.
13.3 ओवर पर डेविड वॉर्नर ने चहल को शानदार चौका मारा
1st ODI. 13.3: Y Chahal to D Warner (32), 4 runs, 70/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
13 ओवर्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए बिना किसी नुकसान पर 64 रन, फिंच 32 और वॉर्नर 27 ने रन. ड्रींक्स ब्रेक हो गया है
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54 रन और 12वें की शुरुआत युजवेंद्र चहल ने की
10 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 51 रन बिना किसी नुकसान पर
9.3 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 50 रन, वॉर्नर 19 और फिंच 28 रन पर नाबाद
10वें ओवर के लिए विराट कोहली ने एक बदलाव किया और मोहम्मद शमी को लेकर आए हैं.
8.3 में डेविड वॉर्नर ने नवदीप सैनी को चौका जड़ा.
1st ODI. 8.3: N Saini to D Warner (19), 4 runs, 49/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
8.1 पर फिंच ने सैनी को एक चौका जड़ा था. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक पारी में पांच चौके लगा दिए हैं.
1st ODI. 8.1: N Saini to A Finch (27), 4 runs, 44/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
8 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 40 रन, फिंच और वॉर्नर क्रीज पर
सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 37 रन बिना किसी नुकसान पर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए हैं.
7वां ओवर नवदीप सैनी करने के लिए आए और पहली गेंद पर कप्तान फिंच ने एक शानदार चौका जड़ा.
1st ODI. 6.1: N Saini to A Finch (21), 4 runs, 36/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
6 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए बिना किसी नुकसान पर 32 रन. क्रीज पर डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच
5.2 ओवर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बुमराह को एक चौका जड़ा
पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 रन, फिंच 12 और वॉर्नर 13 रन पर नाबाद
4 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 16 रन. फिंच 6 और वॉर्नर 9 पर नॉट आउट
3.1 ओवर में पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने मिड ऑन की तरफ से बुमराह को चौका जड़ा
1st ODI. 3.1: J Bumrah to A Finch (6), 4 runs, 12/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 रन. वॉर्नर ने 6 रन और फिंच एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
1st ODI. 1.6: J Bumrah to D Warner (6), 4 runs, 7/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 रन. फिन ने बनाए शून्य जबकि वॉर्नर ने एक रन.
इस मैच की खास बात ये हैं कि कोरोना काल के बीच 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच (कप्तान). डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.
1st ODI. Australia XI: A Finch, D Warner, S Smith, M Stoinis, M Labuschagne, G Maxwell, A Carey, P Cummins, M Starc, A Zampa, J Hazlewood https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी
1st ODI. India XI: S Dhawan, M Agarwal, V Kohli, S Iyer, KL Rahul, H Pandya, R Jadeja, M Shami, Y Chahal, N Saini, J Bumrah https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वनडे सीरीज में रेट्रो जर्सी पहनकर खेलने वाले हैं.
Update: Australia have won the toss in the first ODI and have opted to bat first. #AUSvIND pic.twitter.com/YbYFN34zMu
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020