/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/19/aaron-finch-cricketworldcup-20.jpeg)
एरोन फिंच( Photo Credit : फाइल फोटो)
India Vs Australia: सिडनी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट का 17वां शतक जड़ा जबकि 114 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 375 रनों का लक्ष्य दिया. फिंच ने अपनी सलामी जोड़ीदार डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी निभाई. अब फिंच के इस शतक के बाद उन्हें सोशल मीडियो पर काफी ट्रॉल किया जा रहा है. वहीं शतक के साथ साथ फिंच ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं और सबसे तेज ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS : एरॉन फिंच ने जड़ा शतक, पांच हजार रन भी किए पूरे, बना रिकॉर्ड
फिंच 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह की गेंद को थर्डमैन के ऊपर से खेलने की कोशिश में राहुल को आसान सा कैच दे बैठे. कप्तान ने अपनी पारी में 124 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. यह फिंच के वनडे करियर का 17वां शतक है. वहीं फिंच अब इसलिए ट्रॉल हो रहे हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन आईपीएल में काफी खराब था. आरसीबी के फैंस ने फिंच को पर निशाना साधा क्योंकि विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा फिंच थे लेकिन बल्ले से प्रदर्शन शांत था. जिसके कारण एक बार फिर से आरसीबी खिताब को जीतने से रह गई.आरसीबी के लिए फिंच ने 22.23 की औसत से 268 रन बनाए थे.
फिंच को लेकर आरसीबी के फैंस क्या ट्वीट किया
#INDvAUS
Finch Performance is too Poor in IPL..*Virat Kohli After watching Finch Batting today-: pic.twitter.com/vNsLleWZvG
— Kadak Chaiii🔥👉👈 (@Assumation1) November 27, 2020
*Finch In IPl. *Finch Vs
Team india pic.twitter.com/ldiqn23gSZ— Pulkit🌈 (@sarcasticyadav_) November 27, 2020
#INDvAUS
RCB fans after watching finch in todays match: pic.twitter.com/AMuneWUr1l— Ritviz ⚡🚴 (@eklauta_) November 27, 2020
Rcb fans watching aron finch's batting be like :- pic.twitter.com/d1eSHTIofB
— KI$HU #MI #MASTER (@Kishu_tweetz) November 27, 2020
Kohli and Finch meeting each other in Australia. #INDvAUSpic.twitter.com/AiWN1FEAnL
— Sagar (@sagarcasm) November 27, 2020
Finch IPL for RCB
> 111 strike rate
> 46 percent falls shot
> 3 highest dot ball percentage in whole IPL this year
> Incoming ball with 130 kmph gifted wickets
> Did not even stay properly in creaseToday flicking incoming ball for fun, Striking every bad ball for four .
— Sai (@akakrcb6) November 27, 2020
Aaron Finch as IPL batsman has always looked half or even more less than what he is as a international batsman. He never adjusted to the IPL even after playing for such long. He's totally different when he's playing for Australia.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 27, 2020
Source : Sports Desk