IND U19 VS SL U19: वैभव सूर्यवंशी के मैच में हुई ओवरों की कटौती, जानिए अब कितने ओवर का हो रहा सेमीफाइनल मैच?

IND U19 VS SL U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में बारिश के कारण ओवरों में कटौती हुई है. अब 20-20 ओवरों का मैच होने वाला है, जहां भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

IND U19 VS SL U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में बारिश के कारण ओवरों में कटौती हुई है. अब 20-20 ओवरों का मैच होने वाला है, जहां भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND U19 VS SL U19 India won toss elected bowl first overs reduced due to bad weather

IND U19 VS SL U19 India won toss elected bowl first overs reduced due to bad weather Photograph: (X/BCCI)

IND U19 VS SL U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका की युवा टीमों के बीच खेला जा रहा है. बारिश और फिर वेट आउटफील्ड के चलते ये मैच देरी से शुरू हुआ है. जहां, टॉस जीतकर भारतीय युवा टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आपको बता दें, बारिश के कारण ये मैच बहुत देरी से शुरू हुआ है और ओवरों की कटौती भी हुई है. मैच अब 20-20 ओवर का होगा, जो 50-50 ओर का होने वाला था.

Advertisment

कितने ओवर का हो रहा सेमीफाइनल मैच?

अंडर-19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है.दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच को सुबह 10.30 बजे शुरू होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण मैच वक्त पर शुरू नहीं हो सका.

नतीजा ये रहा कि मैच के ओवरों में कटौती हुई. ताजा अपडेट के अनुसार, खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल 50-50 ओवरों का नहीं बल्कि 20-20 ओवरों का हो रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम श्रीलंका को कितने स्कोर पर रोक पाती है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका अंडर-19 : विमथ दिनसारा (कप्तान), वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, सनुजा निंदुवारा, चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश

भारत U19 : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए इस दिन होगा टीम का ऐलान, जानिए किन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

under 19 asia cup
Advertisment