/newsnation/media/media_files/2025/12/21/ind-u19-vs-pak-u19-2025-12-21-09-58-15.jpg)
IND U19 VS PAK U19
IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा. जहां, भारतीय युवा कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, पाकिस्तान की युवा टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में जब पिछली बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, तब आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय युवा टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब एक बार फिर भारतीय टीम जीत दर्ज कर टूर्नामेंट को जीतकर ट्रॉफी घर ले जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
🚨 Toss 🚨
— BCCI (@BCCI) December 21, 2025
India U19 have won the toss and elected to field first in the #Final.
Updates ▶️ https://t.co/ht0DLU8XQ3#MensU19AsiaCup2025pic.twitter.com/Jgjo1c1TvB
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय क्रिकेट टीम U19 : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
पाकिस्तान U19 : समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगालिया, युवराज गोहिल
पाकिस्तान U19 टीम: समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेटकीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, दानियाल अली खान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, नकाब शफीक, मोहम्मद हुजैफा
ये भी पढ़ें: IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा फाइनल, आज होगा विजेता का फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us