/newsnation/media/media_files/2025/12/14/ind-u19-vs-pak-u19-live-u19-team-india-is-in-bad-situation-against-pakistan-in-under-19-asia-cup-2025-2025-12-14-12-47-30.jpg)
IND U19 VS PAK U19 LIVE U19 team india is in bad situation against pakistan in under 19 asia cup 2025
IND U19 VS PAK U19 LIVE U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. दुबई में आयोजित हो रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. जहां, वैभव सूर्यवंशी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए. इसके बाद फिर कप्तान आयुष म्हात्रे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. इस तरह भारत बहुत जल्दी शुरुआती विकेट गंवा बैठा है.
Vaibhav Suryavanshi हुए 5 रन बनाकर
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. इस मैच में वैभव सिर्फ 5 रन बनाकर ही आउट हो गए. मोहम्मद सय्यम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वैभव अपना विकेट गंवा बैठे. सय्यम ने वैभव को कॉट एंड बॉल आउट कर पवेलियन भेजा. 14 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए.
सेट होने के बाद आउट हुए आयुष म्हात्रे
वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सके. आयुष ने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें वह 38 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले, उनकी स्ट्राइक रेट 152 का रहा.
🚨 Toss 🚨
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
India U19 have been asked to bat first. The match has been reduced to 49-overs-per-side due to rain.
Updates ▶️ https://t.co/9FOzWb0aN7#MensU19AsiaCup2025pic.twitter.com/yrbliivdVx
टीम इंडिया का स्कोर 113/4
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद भारत को तीसरा झटका वियान मल्होत्रा के रूप में लगा, जो 16 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए. इसके बाद वेदांत त्रिवेदी 22 गेंदों पर 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इस तरह भारत का स्कोर 113/4 का हो गया है.
ये भी पढ़ें: IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, वेदांत त्रिवेदी 7 रन बनाकर हुए आउट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us