IND U19 vs NZ U19: भारत ने टॉस जीतकर लिया फील्डिंग करने का फैसला, न्यूजीलैंड करेगा पहले बल्लेबाजी

IND U19 vs NZ U19: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेले जाने वाला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 24वें मैच का टॉस भारत ने जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

IND U19 vs NZ U19: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेले जाने वाला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 24वें मैच का टॉस भारत ने जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND U19 vs NZ U19

IND U19 vs NZ U19 Photograph: (X/ star sports/icc)

IND U19 vs NZ U19: भारत अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 के बीच आज जिम्बाब्वे के बुलावायो में लीग स्टेज का 24वां मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम जोन्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. इस मैच में खराब आउटफील्ड के चलते टॉस देरी से हुआ है.

Advertisment

टॉस पर क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस पर कहा, 'हम पहले बॉलिंग करेंगे. पहली इनिंग्स में विकेट से कुछ मदद मिलेगी, जिसका फायदा उठाना चाहेंगे. कंडीशन भी ओवरकास्ट हैं. यह एक अच्छा ब्रेक था, हमने कुछ क्वालिटी सेशन किए हैं. हमारे लिए टीम में दो बदलाव हैं. 

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम जोन्स ने करो या मरो वाले मैच में टॉस हारने के बाद कहा, 'हम थोड़ा कन्फ्यूज थे, लेकिन हम भी शायद पहले बॉलिंग करते. हमने कुछ बदलाव किए हैं. हमारी पक्की तैयारी है'.

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारत - अरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कैप्टन), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), वेदांत त्रिवेदी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलन ए. पटेल, हेनिल पटेल.

न्यूजीलैंड - आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कैप्टन), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेट कीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.

खराब आउटफील्ड के चलते टॉस में हुई देरी

इस समय अंपायर दोनों कप्तानों से बात कर रहे हैं. उन्हें स्थिति समझा रहे हैं. हालांकि, दोनों टीमें वार्म-अप कर रही हैं. बॉडी लैंग्वेज से पता चलता है कि मैदान की कुछ जगहों पर चिंता की बात है. सुपरसॉपर आउटफील्ड का चक्कर लगा रहा है. अंपायर ने इंस्पेक्शन किया, जिसमें कई जगहों को बुरी तरह से प्रभावित पाया गया. मैदान पर एक जगह ऐसी है जो गीली लग रही है. 

ये भी पढ़ें :U-19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी रचेंगे इतिहास, जानिए किस बल्लेबाज को पीछे छोड़कर बनाएंगे नया रिकॉर्ड

vaibhav suryavanshi Under 19 World Cup 2026 IND U19 vs NZ U19
Advertisment