/newsnation/media/media_files/2026/01/24/ind-u19-vs-nz-u19-2026-01-24-13-13-11.jpg)
IND U19 vs NZ U19 Photograph: (X/ star sports/icc)
IND U19 vs NZ U19: भारत अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 के बीच आज जिम्बाब्वे के बुलावायो में लीग स्टेज का 24वां मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम जोन्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. इस मैच में खराब आउटफील्ड के चलते टॉस देरी से हुआ है.
टॉस पर क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस पर कहा, 'हम पहले बॉलिंग करेंगे. पहली इनिंग्स में विकेट से कुछ मदद मिलेगी, जिसका फायदा उठाना चाहेंगे. कंडीशन भी ओवरकास्ट हैं. यह एक अच्छा ब्रेक था, हमने कुछ क्वालिटी सेशन किए हैं. हमारे लिए टीम में दो बदलाव हैं.
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम जोन्स ने करो या मरो वाले मैच में टॉस हारने के बाद कहा, 'हम थोड़ा कन्फ्यूज थे, लेकिन हम भी शायद पहले बॉलिंग करते. हमने कुछ बदलाव किए हैं. हमारी पक्की तैयारी है'.
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारत - अरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कैप्टन), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), वेदांत त्रिवेदी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलन ए. पटेल, हेनिल पटेल.
🚨 Toss and Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 24, 2026
India U19 have won the toss and elected to bowl first against New Zealand U19.
It will be a 47-overs-per-side contest.
Updates ▶️ https://t.co/tsYh3Rm1eV#U19WorldCuppic.twitter.com/z0bnqX5YJ8
न्यूजीलैंड - आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कैप्टन), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेट कीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.
खराब आउटफील्ड के चलते टॉस में हुई देरी
इस समय अंपायर दोनों कप्तानों से बात कर रहे हैं. उन्हें स्थिति समझा रहे हैं. हालांकि, दोनों टीमें वार्म-अप कर रही हैं. बॉडी लैंग्वेज से पता चलता है कि मैदान की कुछ जगहों पर चिंता की बात है. सुपरसॉपर आउटफील्ड का चक्कर लगा रहा है. अंपायर ने इंस्पेक्शन किया, जिसमें कई जगहों को बुरी तरह से प्रभावित पाया गया. मैदान पर एक जगह ऐसी है जो गीली लग रही है.
𝐖𝐞𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 🌧️
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 24, 2026
A wet outfield has delayed the toss for the Group B #INDvNZ game!#ICCMensU19WC | #INDvNZ 👉 LIVE NOW ➡️ https://t.co/MMBECuB5IGpic.twitter.com/9HIWzaI32V
ये भी पढ़ें :U-19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी रचेंगे इतिहास, जानिए किस बल्लेबाज को पीछे छोड़कर बनाएंगे नया रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us