/newsnation/media/media_files/2026/01/17/ind-u19-vs-ban-u19-toss-update-2026-01-17-12-19-03.jpg)
IND U19 VS BAN U19 toss update
IND U19 VS BAN U19: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 7वां मैच भारत और बांग्लादेश की युवा टीमों के बीच आज खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए, तो सिक्का उछला और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पक्ष में गिरा. जहां, बांग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.
कहां देख सकेंगे U19 World Cup 2026 के मैच?
अंडर19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मुकाबले आप आराम से टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं. इसी तरह दूसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी.
Get ready to watch the superstars of tomorrow shine as teen stars today ✨
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 17, 2026
Bangladesh win the toss and elect to field first in Match 7 of the ICC Men’s U19 World Cup. 👏
Time to cheer for Team India! 💙#ICCMensU19WC | #INDvBAN 👉 LIVE NOW ➡️ https://t.co/DGP23ftABGpic.twitter.com/cRsGd49NRJ
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश U19 : एमडी रिफत बेग, जवाद अबरार, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिज़ान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज़ जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रज़िन, इकबाल हुसैन इमोन
भारत U19 : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन
ऐसी हैं भारत और बांग्लादेश की युवा टीमें
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, उधव मोहन, मोहम्मद एनान
बांग्लादेश U19 टीम: जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजन होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद
ये भी पढ़ें: किस टीम ने कितनी बार जीती है विजय हजारे ट्रॉफी? सौराष्ट्र VS विदर्भ के बीच इस बार होगा FINAL मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us