/newsnation/media/media_files/2026/01/17/ind-u19-vs-ban-u19-2026-01-17-18-05-07.jpg)
IND U19 vs BAN U19 Photograph: (X)
IND U19 vs BAN U19 : आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 7वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से बाधित मैच में 48.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए हैं. अब बांग्लादेश को इस मुकाबले को जीतने के लिए 239 रनों की जरूरत होगी.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली 72 रनों की पारी
टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने इस मुकाबले में बेहतरीन पारियां खेली, जिसकी बदौलत टीम 238 के लक्ष्य तक पहुंच पारी. भारत के वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करने के लिए आए और उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वैभव ने 67 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 72 रनों की पारी खेली. इकबाल हुसैन इमोन की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी आउट का कैच अल फहाद ने लिया.
🚨 HISTORY BY VAIBHAV SURYAVANSHI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2026
- Suryavanshi becomes the youngest batter in U-19 World Cup history to score a fifty. 🇮🇳 pic.twitter.com/tS6eeIXRxW
अभिज्ञान कुंडू ने 80 रनों का दिया योगदान
टीम के लिए अभिज्ञान कुंडू ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया. उन्होंने भारतीय पारी को जब संभाला जब एक-एक कर दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. कुंडू ने 112 बॉल में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. कुंडू अल फहाद की गेंद पर फरीद हसन फैसल के हाथों कैच आउट हो गए. इन दोनों के अलावा भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 28 रनों की पारी खेली.
अल फहद ने चटकाए 5 विकेट
बांग्लादेश के लिए अल फहद ने शानदार गेंदबाजी की और फाइव विकेट हॉल हासिल किया. उन्होंने 9.2 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. फहद ने आयुष म्हात्रे (6), वेदांत त्रिवेदी (0), अभिज्ञान कुंडू (80), खिलन पटेल (8) और दीपेश देवेंद्रन (11) को पवेलियन की राह दिखाई.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026: पूर्व कोच ने की इस बल्लेबाज की तारीफ, भारतीय क्रिकेट की सूरत बदलने का दिया श्रेय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us