/newsnation/media/media_files/2026/01/18/ind-u19-vs-ban-u19-bcb-give-clarification-on-no-handshake-controversy-during-india-vs-bangladesh-match-2026-01-18-06-04-30.jpg)
IND U19 VS BAN U19 BCB give clarification on no handshake controversy during india vs bangladesh match Photograph: (X/Bangladesh Cricket)
IND U19 VS BAN U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 में रविवार को भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया. मगर, इस मैच के दौरान नो हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई, क्योंकि टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए. हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस मामले पर सफाई पेश की गई, जिसमें बताया गया कि उनके कप्तान से ऐसी हरकत अनजाने में हुई है.
दोनों कप्तानों के बीच नहीं हुआ हैंड शेक
मैच चाहें घरेलू स्तर का हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर का... टॉस के बाद दोनों कप्तान हाथ मिलाते हैं. मगर, रविवार को अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिला. इससे एक बार फिर नो हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई.
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस पर बांग्लादेश के नियमित कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम की जगह उपकप्तान जवाद अबरार टॉस के लिए आए. बताया गया कि हकीम की तबियत खराब है. वहीं भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे ने संभाली. मगर, जब दोनों कप्तानों के बीच टॉस के बाद हैंड शेक नहीं हुआ, तो हर कोई हैरान रह गया.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताई असली वजह
जब नो हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी तूल पकड़ने लगी, तभी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है. बोर्ड द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया कि,
'बांग्लादेश और भारत के बीच पहले मैच से पहले टॉस के दौरान हुई एक अनजाने और गलत काम पर ध्यान दिया है. बीमारी के कारण, रेगुलर कप्तान अजीजुल हकीम टॉस में शामिल नहीं हो पाए, और उप-कप्तान जवाद अबरार ने इस मौके पर टीम का प्रतिनिधित्व किया. BCB यह साफ करना चाहता है कि विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में हुआ था और यह ध्यान भटकने की वजह से हुआ. विपक्षी टीम के प्रति असभ्यता या अनादर दिखाने का कोई इरादा नहीं था.
BCB Statement on Toss-Related Incident in U19 World Cup Opener
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 17, 2026
The Bangladesh Cricket Board (BCB) has taken note of an inadvertent and unwarranted action that occurred at the toss prior to the opening match of the ICC Under 19 World Cup 2026, Zimbabwe & Namibia, between… pic.twitter.com/st9HbTDcGH
बोर्ड ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है, क्योंकि क्रिकेट की भावना को बनाए रखना और विरोधियों का सम्मान करना किसी भी लेवल पर बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक ज़रूरी शर्त है और टीम मैनेजमेंट को तुरंत इस बारे में सलाह दी गई है. खिलाड़ियों को भी विरोधी टीमों के साथ सभी बातचीत में खेल भावना, भाईचारे और आपसी सम्मान के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई गई है.'
टीम इंडिया ने जीता मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच में बारिश के चलते टॉस देरी से हुआ. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम 238 रन बनाकर 49वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी के दौरान फिर बारिश ने खलल डाला और DLS मैथड का इस्तेमाल किया गया. जहां, बांग्लादेश को DLS मैथड के तहत 29 ओवर में 165 रनों का लक्ष्य दिया गया. मगर, टीम 146 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई और भारत ने 18 रन से मैच को जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IND U19 vs BAN U19 World Cup 2026: विहान मल्होत्रा के सामने बांग्लादेश ने किया सरेंडर, भारत ने 18 रनों से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us