/newsnation/media/media_files/2025/09/17/asia-cup-2025-09-17-19-09-25.jpg)
Pakistan: पाकिस्तान एशिया कप से हुई बाहर, तो यूएई की लगेगी लॉटरी, सुपर-4 में पहुंच जाएगी Photograph: (X)
Pakistan: एशिया कप में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में हुए 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' ने तूल पकड़ ली है. सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. इसके मुताबिक पाकिस्तानी टीम जो 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली थी, उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला ले लिया है.
खबरों की मानें तो पाकिस्तान के खिलाड़ी तय समय पर होटल से बाहर नहीं निकले. अगर ये मैच नहीं होता है और पाकिस्तान टी20 एशिया कप 2025 से बाहर होती है, तो यूएई की चांदी हो जाएगी.
पाकिस्तान एशिया कप से होगी बाहर!
पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो सकती है. इस टीम को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है. जिसमें ऐसा कहा जा रहा है कि ग्रुप-ए में मौजूद यह टीम टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने का फैसला कर लिया है. भारत के खिलाफ मैच में हैंडशेक विवाद से वह काफी नाराज हैं. उन्होंने आईसीसी से टीम इंडिया के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा. साथ ही उनकी मांग थी कि मैच रेफी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाए.
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उनकी एक भी मांग नहीं मानी. इससे खफा होकर पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से हटने का मन बना चुकी है. उन्हें बुधवार, 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलना था. मगर वह निर्धारित समय पर होटल से स्टेडियम के लिए रवाना नहीं हुई. सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी लाहौर से प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra in Final: नीरज चोपड़ा इतिहास रचने से एक कदम दूर, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह
यूएई सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगी
टी20 एशिया कप 2025 के तहत मैच नंबर-10 में यूएई बनाम पाकिस्तान मुकाबला खेला जाना था. यह मैच बुधवार 17 सितंबर को शाम 8 बजे से शुरू होना था. जो भी टीम इस मैच को जीतती, वह सुपर-4 में पहुंच जाती. दोनों टीमों के दो मैचों में एक जीत व एक हार समेत 2 अंक थे.
जीत के बाद जिनके भी 4 अंक होते, वह अगले राउंड में प्रवेश कर जाती. पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट से हटती है, तो यूएई को एक अंक मिलेगा. जिसके बाद वह 3 अंक लेकर भारत के साथ ग्रुप-ए से एशिया कप 2025 के सुपर-4 में क्वालीफाई कर लेगी.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: अभिषेक शर्मा का जलवा, आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की